रैसलिंग में वैसे तो हर कोई अपने प्रतिद्वंद्वी को चित करके ही दम लेता है। हर किसी को ये बात हैरान परेशान करती रहती है कि वो किस तरह से अपने सामने खड़े रैसलर को 3 काउंट के लिए डाउन कर सके। कुछ तो उन्हें सिर्फ मूव्स से ही चित कर देते है तो वही कुछ को चित करने के लिए बाहरी उपकरण या हथियारों की ज़रूरत पड़ती है। अमूमन हमने ये देखा है कि इस तरह कि चीजों के प्रहार से प्रतिद्वंद्वी चित हो ही जाते है। आइए आज आपको बताते है उन 10 हथियारों से जिनका इस्तेमाल करके रैसलर्स ने मैच जीते।
#10 स्टील चेयर
शायद कोई विरला रैसलर ही होगा जो ये कह सके कि उसने कभी इस सबसे ज़्यादा इस्तेमाल में लाए जाने वाले हथियार का इस्तेमाल नहीं किया होगा। चाहे अप्पोनेंट को पीटना हो, या उसे डराना हो, या किसी पिटते हुए को बचाना हो, ये इकलौती ऐसी चेयर है जो सबके हमेशा काम आई हैं। एडी गुरेरो तो इसका ज़बरदस्त इस्तेमाल करते थे। उन्होंने जजमेंट डे पे-पर-व्यू पर जेबीएल के खिलाफ इसको इतनी जबरदस्त तरीके से इस्तेमाल किया कि खून ही निकल के आ गया। स्टिंस्की तो इसकी मदद से लोगों के गर्दन तोड़ दिया करते थे।
केंडो स्टिक का इस्तेमाल तो कुछ इस तरह होता है जैसे भाजी में मसाला। पॉल हेमैन के ECW वाले दिनों से ही इसका इस्तेमाल हो रहा था, और जितना ज़बरदस्त इस्तेमाल उन दिनों में हुआ है, वैसा कभी कहीं देखने को नही मिला। टॉमी ड्रीमर तो इसका अक्सर इस्तेमाल करते थे। सैंडमैन का ये सिग्नेचर वेपन था। #8 स्टील स्टेप्स
रिंग के आसपास या कहीं नजर दौड़ाते ही अगर कुछ सामने दिखता है तो वो है स्टील स्टेप्स। इनका इस्तेमाल करते ही सामने वाला चारों खाने चित। सोचिए अगर इनपर किसी को RKO दी जाए तो क्या होगा? अरे हालत खराब हो जाएगी। सामने वाला साँस ही नही ले पायेगा। कभी कभी इनको इफेक्टिव दिखाने के लिए रैसलर्स इनको उठा कर सामने वाले पर या उसकी तरफ फेंक देते है। एक स्ट्रेट इम्पैक्ट का असर कैसा होगा? सोचिए। #7 ब्रास नकल्स
ब्रास नकल्स को फेमस करने का श्रेय जाता है विलियम रीगल को। उन्होंने 2002 में एज को इसी हथियार से हराया था। वैसे तो फैंस को हर एक वेपन पसन्द आता था, लेकिन जैसे ही वो रीगल के हाथो में नकल्स देखते थे तो वो उन्हें और चीयर करने लगते थे। इसका इस्तेमाल सिर्फ उन्होंने नही बल्कि रिक फ्लेयर ने भी किया। उनकी 'डरटीएस्ट प्लेयर ऑफ द गेम' वाली छवि को वो इस गिमिक से और बढ़ावा दे सके। #6 टेबल
टेबल तो एक ऐसा फाइटिंग वेपन है जो कि लगातार इस्तेमाल किया जाता है, और हर रैसलर इसकी भेंट ज़रूर चढ़ा है। शायद ही ऐसा कोई रैसलर हो जो इसके ताप से बचा हो। मे यंग तो इसकी भेंट तब चढ़ी जब वो हमारी नानी की उम्र की थी। डिक्सी कार्टर भी इसकी शिकार बनी। टेबल को ये प्रसिद्धि दिलाने में सबसे बड़ा योगदान रहा टीम 3D का, जिन्होंने इसे एक ऐसे वेपन की तरह इस्तेमाल किया जिसने टेबल्स की दशा और दिशा दोनो ही बदल कर रख दी। अब हर रैसलर इसका इस्तेमाल ज़रूर करता है। आपको टेबल्स के बारे मे और जानना है तो मीलिए फायर टेबल तक सफर करके आए मिक फोली से। #5 लैडर
ये एक ऐसा वेपन है जिसकी तुलना ही नहीं की जा सकती। हाइट और फाइट का एक जबरदस्त जोड़ है, और लैडर उसको पूरा करता है। शॉन माइकल्स और रेजर रामोन के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल मैच एक मास्टरक्लास बना, और उसकी मेन वजह थी कि वो एक लैडर मैच था। सही मायनों में एक लैडर को कैसे अपने फायदे और अपने विरोधी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, ये हमें बताया था हार्डी बॉयज़, टीम 3D और एज तथा क्रिस्टन की जोड़ी ने। #4 गिटार
जेफ़ जैरेट ने इस गिटार गिमिक को TNA पर शुरू किया, जबकि इसके जनक थे होंकी टोंकी मैन, जो इस बात से भी नही हिचकते थे, की उन्हें अपना प्यारा गिटार किसी के सर पर फोड़ना पड़ेगा। इनके अपोनेंट को कैसा म्यूजिक आता होगा, सोचिए तो? #3 थंबटैक्स
रैसलिंग सिर्फ स्क्रिप्टेड होती है, और कुछ भी नही। लोगों ने ये एक गलतफहमी बना रख्खी है कि वो फेक है। अगर यकीन नही आता तो मिक फोली या अब्बुस्स से पूछो जो थंबटैक्स का शिकार हुए है। आखिरकार उन्होंने कैसे झेला होगा ये दर्द। अमूमन लोग थंबटैक्स पर पीछे से इसलिए गिरते है ताकि उनके आगे के ऑर्गन्स, जैसे पेट इत्यादि इस इम्पैक्ट कि वजह से टैम्पर ना हो जाए। अगर थंबटैक्स पर होने वाले इम्पैक्ट और इंसर्जन्स कि बात की जाए, तो अब्बीस फोली को टक्कर दे सकते है। #2 स्लेजहैमर
जब से कंपनी के COO ट्रिपल एच ने इस ज़बरदस्त वार वाले हथियार को अपना बनाया है, तबसे लोग इससे डरते हैं। ट्रिपल एच अमूमन इसको अपनी अग्रेशन दिखाने के लिए इस्तेमाल करते है और जब भी वो ऐसा करते है तो धमाल होता है। मतलब पैसा वसूल। क्या कोई उनका ये वेपन आगे इस्तेमाल करेगा? #1 बार्बी इसके नाम पर मत जाइए। ये बिल्कुल भी स्वीट नहीं है। हज़ारों ऐसे रैसलर्स आए जिन्होंने हाई फ्लाइंग मूव्स किए, तो किसी ने फाइट की, किसी ने लैडर को अपना हथियार बनाया। इन सबमें मिक फोली जैसा कोई ना था। शायद ही ऐसी कोई स्थिति थी, और मैच था जिसका वो हिस्सा ना बने हो, और उनकी प्यारी बार्बी का इस्तेमाल ना हुआ हो। हालांकि वो हमेशा ही इससे पिटते ही नज़र आये है, लेकिन जिस किस्म के लैजेंड वो है, ये कहना आसान होगा कि उन्हें शायद कोई फर्क भी नहीं पड़ता। लेखक: रणजीत रवीन्द्रन,अनुवादक: अमित शुक्ला