रिंग के आसपास या कहीं नजर दौड़ाते ही अगर कुछ सामने दिखता है तो वो है स्टील स्टेप्स। इनका इस्तेमाल करते ही सामने वाला चारों खाने चित। सोचिए अगर इनपर किसी को RKO दी जाए तो क्या होगा? अरे हालत खराब हो जाएगी। सामने वाला साँस ही नही ले पायेगा। कभी कभी इनको इफेक्टिव दिखाने के लिए रैसलर्स इनको उठा कर सामने वाले पर या उसकी तरफ फेंक देते है। एक स्ट्रेट इम्पैक्ट का असर कैसा होगा? सोचिए।
Edited by Staff Editor