ब्रास नकल्स को फेमस करने का श्रेय जाता है विलियम रीगल को। उन्होंने 2002 में एज को इसी हथियार से हराया था। वैसे तो फैंस को हर एक वेपन पसन्द आता था, लेकिन जैसे ही वो रीगल के हाथो में नकल्स देखते थे तो वो उन्हें और चीयर करने लगते थे। इसका इस्तेमाल सिर्फ उन्होंने नही बल्कि रिक फ्लेयर ने भी किया। उनकी 'डरटीएस्ट प्लेयर ऑफ द गेम' वाली छवि को वो इस गिमिक से और बढ़ावा दे सके। #6 टेबल
टेबल तो एक ऐसा फाइटिंग वेपन है जो कि लगातार इस्तेमाल किया जाता है, और हर रैसलर इसकी भेंट ज़रूर चढ़ा है। शायद ही ऐसा कोई रैसलर हो जो इसके ताप से बचा हो। मे यंग तो इसकी भेंट तब चढ़ी जब वो हमारी नानी की उम्र की थी। डिक्सी कार्टर भी इसकी शिकार बनी। टेबल को ये प्रसिद्धि दिलाने में सबसे बड़ा योगदान रहा टीम 3D का, जिन्होंने इसे एक ऐसे वेपन की तरह इस्तेमाल किया जिसने टेबल्स की दशा और दिशा दोनो ही बदल कर रख दी। अब हर रैसलर इसका इस्तेमाल ज़रूर करता है। आपको टेबल्स के बारे मे और जानना है तो मीलिए फायर टेबल तक सफर करके आए मिक फोली से।