ये एक ऐसा वेपन है जिसकी तुलना ही नहीं की जा सकती। हाइट और फाइट का एक जबरदस्त जोड़ है, और लैडर उसको पूरा करता है। शॉन माइकल्स और रेजर रामोन के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल मैच एक मास्टरक्लास बना, और उसकी मेन वजह थी कि वो एक लैडर मैच था। सही मायनों में एक लैडर को कैसे अपने फायदे और अपने विरोधी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, ये हमें बताया था हार्डी बॉयज़, टीम 3D और एज तथा क्रिस्टन की जोड़ी ने।
Edited by Staff Editor