प्रोफेशनल रैसलिंग में अच्छी बॉडी और डील-डौल वाला शरीर होना बहुत जरूरी हो जाता है। प्रोफेशनल रैसलर्स को बहुत सारे खतरनाक मैच लड़ने होते हैं, चोट खानी होती है और पूरा साल एक जगह से दूसरी जगह ट्रैवल करना पड़ता है। ऐसे में अच्छा शरीर होना रैसलर्स को इन मुश्किलों को कुछ हद तक कम कर सकता है। अच्छे शरीर वाले रैसलर्स फैंस के फेवरेट बन जाते हैं और फैंस उन रैसलरों जैसा बनने की कोशिश में लग जाते हैं। बात फिर चाहे गोल्डबर्ग की हो, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, बतिस्ता की। ये सभी स्टार्स फैंस के फेवरेट आज भी बने हुए हैं। ऐसे ही सुपरस्टार्स पर एक नजर, जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद अपनी बॉडी को जबरदस्त शेप में लेकर फैंस के बीच खास जगह बनाई। द रॉक