#6 सैमी जेन बनाम शिस्के नाकामुरा- NXT टेकओवर: डलास (2016)
Ad

सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा के बीच 2016 में NXT टेकओवर: डलास में हुए मुकाबले को कई कारणों से लंबे समय तक याद रखा जाएगा। अगर आप प्रोफेशनल रैसलिंग के फैन हैं और आप ने अभी तक यह मुकाबला नहीं देखा है तो आपने बहुत कुछ मिस कर दिया है।
Ad
सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा के बीच हुए इस मुकाबले में शानदार हाई फ्लाई मूव्स देखने को मिले। इस मुकाबले में शिंस्के नाकामुरा की परफॉर्मेंस ने विंस मैकमैहन को उन्हें WWE के मेन रोस्टर में लाने पर मजबूर कर दिया।
अगर अभी तक आपने इस मुकाबले को नहीं देखा है तो नीचे दिए गए वीडियो में आप इस मुकाबले को देख सकते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस तरह फैंस का इस मुकाबले के दौरान रिएक्शन था उससे इस मुकाबले का इस लिस्ट में शामिल होना कोई हैरानी की बात नहीं है।
Edited by PANKAJ JOSHI