#4 ट्रिपल एच बनाम कैक्टस जैक- रॉयल रंबल 2000
Ad

साल 2000 में रॉयल रंबल में WWE के दिग्गज सुपरस्टार ट्रिपल एच और कैक्टस जैक के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले ने उन आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया जो WWE के मुकाबलों को फेक कहकर कंपनी की आलोचना करते थे। इस मुकाबले ने ना केवल ट्रिपल एच को लैजेंड बनाया बल्कि रॉयल रंबल पीपीवी को भी यादगार बना दिया।
Ad
WWF चैंपियनशिप के लिए हुए इस मुकाबले में ट्रिपल एच ने इतनी शानदार परफॉर्मेंस दी जिसे फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे। वहीं कैक्टस जैक के रूप में मिक फोली ने भी अपनी परफॉर्मेंस से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया।
मिक फोली इतने शानदार सुपरस्टार रहे हैं कि वह जिस भी गीमिक में मुकाबले में नज़र आते हैं उसमें वह अपनी छाप छोड़ जाते हैं। WWE के इतिहास में सबसे शानदार मुकाबलों में इस मुकाबले को चौथा स्थान मिला है।
Edited by PANKAJ JOSHI