#2 ब्रेट हार्ट बनाम स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन- रैसलमेनिया 13 (1997)
प्रोफेशनल रैसलिंग को अगर एक नए लेवल पर ले जाने में अगर किसी का सबसे ज्यादा योगदान है तो वह हैं ब्रेट हार्ट और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन। रैसलमेनिया 13 में ब्रेट हार्ड और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिव के बीच हुआ ये मुकाबला आज भी रैसलिंग फैंस के सबसे पसंदीदा मुकाबलों में से एक है।
रैसलमेनिया 13 में ब्रेट हार्ट का मुकाबला पहले शॉन माइकल्स से तय था लेकिन आखिर में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन इस मुकाबले में शामिल हिए। इस शानदार मुकाबले के बाद स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन रॉ के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार बन गए थे।
इस मुकाबले में ब्रेट हार्ट ने अपना दबदबा बनाए रखते हुए शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले के हिट होने की एक वजह यह भी थी कि किसी को भी इस तरह से मुकाबले की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। WWE के 20 सबसे शानदार मुकाबलों में इस मुकाबले ने दूसरा स्थान हासिल किया है।