#1 सीएम पंक बनाम जॉन सीना- मनी इन द बैंक (2011)
हमारे ख्याल से रैसलिंग फैन के लिए इससे बड़ा मुकाबला कोई और नहीं हो सकता है। WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना और फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार सीएम पंक साल 2011 में मनी इन द बैंक पीपीवी में WWE चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने थे।
WWE के इतिहास में शायद ही कभी ऐसा मुकाबला देखने को मिला हो। करीब 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में फैंस को हर वो चीज देखने को मिली जो एक रैसलिंग मैच को शानदार बनाती है। हमारे ख्याल से सीएम पंक और सीना के बीच हुआ ये मुकाबला WWE के इतिहास का अब तक का सबसे शानदार मुकाबला था।
इस मुकाबले में सीएम पंक ने जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप पर जीती थी। आज सीएम पंक WWE का हिस्सा भले ही ना हो लेकिन फैंस आज भी उनके कंपनी में वापसी की उम्मीद लिए बैठे हैं।
लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by PANKAJ