रेस्लिंग में कुछ ऐसी चीज़ें होती हैं जिनसे लोगों को रेसलर्स को देखने का और मन करता है। वैसी ही एक चीज़ है रेसलर्स का नकाब पहनना। नकाब पहनने का सिलसिला शायद 1915 या 1873 से चल रहा है। और तब से ही ऐसे कई रेसलर्स आए जिन्होने मास्क के पीछे रहते हुए ही काफी नाम कमाया, और लोगों में हमेशा से ही उनका चेहरा देखने की चाहत रही। हम भी आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे रेसलर्स जिनके चेहरे आपने पहले शायद ही देखे हों।
#20 रे मिस्टीरियो
बहुत से लोगों के लिए वो नकाब पहने हुए सबसे प्रसिद्ध रेसलर हैं। उन्होने अपनी छोटी कद काठी के साथ इतना नाम बनाया जितना शायद ही कोई सोच सकता। रे ने अपना करियर मेक्सिको में शुरू किया था, फिर पॉल हेमन उन्हे ECW लाये।
#19 करी मैन
TNA हमेशा से ही काफी नए-नए आइडिया लाया है और वो कुछ बकवास आइडिया भी लाए। बताना मुश्किल होगा की करी मैन किस श्रेणी में आते हैं, बेकार या अच्छा। ऐसा पता चला की क्रिस्टोफर डेनियल्स ही करी मैन थे, और दिन में क्रिस्टोफर और रात में करी मैन बनते थे।
#18 साइकोसिस
वो AAA, ECW,WCW, WWE, TNA या फिर CMLL सभी प्रकार की रेस्लिंग में हिस्सा ले चुके हैं। WWE में रहते हुए उन्होने कभी भी मास्क नहीं पहना, लेकिन लोग उन्हे एक नकाबपोश के रूप में ही याद रखेंगे।
#17 मैनिक
करी मैन के बाद, TNA एक और अजीब सा रेसलर लाई, और वो भी एक वीडियो गेम कैरक्टर। जैसे ही टाइम बीता TNA को समझ आ गया की अब उसे ये सब बंद करना पड़ेगा।
#16 नकली केन
तो किसी ने कोई फिल्म देखी और जुड़वा भाई की तरह WWE में भी एक नकली केन ले आए। जितनी जल्दी इस आइडिया को लाया गया, उतनी ही जल्दी इसको वापिस भी लिया गया। मास्क के नीचे का आदमी फेस्टस था। उन्होने WWE कुछ अच्छा नहीं किया, लेकिन उन्होने जापान में काफी अच्छा नाम कमाया।
#15 वैडर
शायद ही वैडर किसी को दिखने में अच्छे लगते हों, पर वो जिस भी रेस्लिंग में गए वहाँ के चैम्पियन रहे। अपने आकार के बाद भी वो काफी फुर्तीले थे। उनसे लड़ते हुए मिक फोलि ने अपना कान भी खो दिया था।
#14 अल्टिमों ड्रैगन
अल्टिमों ड्रैगन एक ऐसा स्टार था जो WWE में काफी हल्ले के साथ आया था, पर वो कुछ ज़्यादा अच्छा नहीं कर सके। WWE को जॉइन करने से पहले वो मेक्सिको, जापान और अमेरिका में दस टाइटल जीत चुके थे। WCW में भी उन्होने काफी अच्छा किया, पर वो WWE में कुछ खास नहीं कर सके।
#13 बूगीमैन
बूगीमैन के चेहरे पर मास्क नहीं था। इसके स्थान पर वो अपने चेहरे पर पैंट लगाया करते थे। वो रिंग में कुछ खास फेमस नहीं थे, पर जब भी वो रिंग में आते थे लोगों में काफी उत्सुकता बढ़ जाती थी।
#12 एल टोरीटो
बहुत से बौने रेसलर WWE में आए और ऐसे ही चले गए। होर्न्स्वोगल को थोड़ा फेम मिला और एल टोरीटो ने भी उन्हे एक अच्छी टक्कर दी। WWE में आने से पहले वो मेक्सिको की रिंग में काम किया करते थे, और वो कभी-कभी टाइम निकालकर रिंग में अपने हाथ भी आजमाया करते थे। आजकल वो WWE में लॉस मैटाडोर के साथ आते हैं।
#11 सिन कारा(असली)
जिन लोगों ने सीन कारा को WWE में ही देखा है उन्हे सीन कारा के बारे में ज़्यादा नहीं पता होगा। वो मेक्सिको के सबसे बड़े नकाब पहनने वाले रेसलर हैं। WWE में कुछ ज़्यादा अच्छा नहीं कर सके।
#10 कलिस्टों
जिन लोगो ने इनका नाम नहीं सुना हो ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आप उनका नाम जल्द ही सुनने वाले हैं, वो NXT के बड़े स्टार हैं और बहुत से लोग उन्हे रे मिस्टीरियो जैसा मानते हैं।
#9 सिन कारा(WWE)
जैसे ही WWE ने सिन कारा के अंदर के व्यक्ति की पहचान उजागर करी, तो उन्हे पता लगा की ऐसा उन्हे काफी पहले ही कर देना चाहिए था। WWE ने हानिको को सिन कारा के रूप में उतारा। आप सोच रहे होंगे की यहाँ कितने सिन कारा हैं, तो हम आपको बता दें की सिन कारा के नकाब के पीछे कई लोग शामिल रहे हैं।
#8 रोज़ी
रोज़ी समोअन परिवार से थे, जिसमें से रॉक, रकीशी, उसोस और रोमन रेन्स जैसे रेसलर्स निकले। कई समोअन रेसलर्स को उतनी प्रसिद्धि नहीं मिली पर जब वो रेस्लिंग में थे, उनका यहाँ बहुत नाम था।
#7 हरीकेन
जब WWE रेस्लिंग में नए-नए सुपरहीरो को ला रही थी, तभी हरीकेन का जन्म हुआ। वो अपने टाइम में काफी फ़ेमस रहे। वो काफी पतले शरीर के थे। वो कई बार अलग-अलग बैल्ट के चैम्पियन रहे। उनकी रोज़ी के साथ बनाई गई टीम को कोई कैसे भूल सकता है।
#6 शार्क बॉय
वो शायद और सुपरस्टार्स की तरह फ़ेमस नहीं हों पर शार्क बॉय TNA का एक मुख्य चेहरा थे। वो एक ऐसे किरदार थे जिनसे बच्चे प्यार करते थे। शार्क बॉय TNA से बाहर कुछ खास नहीं कर पाए, पर वो TNA के दर्शंकों को हमेशा याद रहेंगे।
#5 ग्रेट मूटा
जिनको मूटा के बारे में नहीं पता हो उन्हे बता दें की मूटा जापान के एक महान रेसलर हैं। उन्होने WCW में भी काफी नाम कमाया। उनके बारे में एक चीज़ थी की वो अक्सर रिंग में काफी खून बहाया करते थे।
#4 स्टिंग
बूगीमैन की तरह ही स्टिंग भी अपने चेहरे पर पैंट लगाकर आते थे, पर इन दोनों के करियर में ज़मीन आसमान का फर्क है। वो ज़्यादातर TNA में ही दिखे, और यहीं उन्होने अपना चेहरा भी दिखाया। लेकिन जिन्होने TNA नहीं देखी हो वो इस फोटो को देख सकते हैं। आजकल स्टिंग को WWE में भी देखा जा सकता है।
#3 एबिस
TNA फैंस उन्हे अच्छी तरह से पहचानते होंगे। वो यहाँ कई टाइटल जीते। TNA के फैंस उन्हे हमेशा एक अलग ही रूप में याद करेंगे।
#2 जुशीन लिगर
वो भी मूटा की तरह जापानी स्टार हैं। वो WCW, TNA, NJPW और बहुत सी रेस्लिंग में लड़ चुके हैं। वो बस WWE में ही नहीं दिखे हैं। वो अब भी रेस्लिंग में काफी एक्टिव हैं।
#1 केन
जहां तक WWE की बात है, WWE में उनसे बड़ा और लंबे समय से चलने वाला कोई भी नकाबपोश रेसलर नहीं है। हालांकि उनका चेहरा लोग काफी समय से टीवी पर बिना नकाब के ही देख रहे हैं, पर फिर भी वो इस लिस्ट में नंबर एक पर होने के सभी गुण रखते हैं। जब वो लाल मास्क पहनके आते थे, तो लोग उनका चेहरा देखना चाहते थे लेखक- रेंजीथ रविन्द्रन, अनुवादक- नितीश उनियाल