#4 स्टिंग
Ad
बूगीमैन की तरह ही स्टिंग भी अपने चेहरे पर पैंट लगाकर आते थे, पर इन दोनों के करियर में ज़मीन आसमान का फर्क है। वो ज़्यादातर TNA में ही दिखे, और यहीं उन्होने अपना चेहरा भी दिखाया। लेकिन जिन्होने TNA नहीं देखी हो वो इस फोटो को देख सकते हैं। आजकल स्टिंग को WWE में भी देखा जा सकता है।
Edited by Staff Editor