1. जॉन सीना बनाम एजे स्टाइल्स: रॉयल रम्बल 2017 - WWE चैंपियनशिप मैच
स्टाइल्स ने चुनौती स्वीकार कर ली और मैच रॉयल रंबल में होना तय हुआ। यह एजे और सीना का आज तक का सबसे अच्छा मैच था। उनका मैच इतना अच्छा था कि उन्होंने समरस्लैम में अपने पिछले मैच को भी पीछे छोड़ दिया। सीना का टॉप-रोप एटिट्यूड एडजस्टमेंट दर्शनीय थी, लेकिन स्टाइल्स ने किक-आउट कर दिया।सीना की क्लोथ्सलाइन और भी क्रूर थी। दोनों सितारों ने कई बार अपने सबमिशन मूव्स लगाए। अंत मे सीना ने मैच जीतकर सोलह विश्व चैम्पियनशिप जीतने के रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी की। लेख़क: सिराज़ असलम, अनुवादक: उत्कर्ष मिश्र
Edited by Staff Editor