#2 अंडरटेकर बनाम शॉन माइकल्स: रैसलमेनिया 25
जब शॉन माइकल्स WWE में वापस आये तब उन्हें अंडरटेकर का सामना करने में थोड़ा समय लगा क्योंकि द अंडरटेकर उस समय स्मैकडाउन में थे और माइकल्स रॉ में थे। लेकिन दोनों के मैच के लिए माहौल तब बनना शुरू हुआ जब रॉयल रंबल 2007 में माइकल्स ने अंडरटेकर के बाद वाला स्थान (रनर्स अप) अर्जित किया था। रैसलमेनिया 25 होने वाला था और माइकल्स ने अंडरटेकर को चैलेंज कर दिया था।
दोनों दिग्गजों के मैच को गुड बनाम बैड के मैच के तौर पर देखा गया। वो मैच काफी शानदार रहा। लगभग 30 मिनट तक चले उसे यादगार मैच में अंडरटेकर ने शॉन माइकल्स को हरा दिया।
Published 19 Feb 2019, 12:10 IST