#2 समोआ जो बनाम एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप)
एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो का मैच किसी युद्ध से कम नहीं था। दो रैसलर्स जो एक दूसरे की जान प्यासे हैं- ऐसे में फैंस को धमाकेदार मैच तो मिलना ही था।
ये मैच इन दोनों के पिछले दो मैचों से भी ज़्यादा रोमांचक था। एजे स्टाइल्स ने शुरू में समाओ जो की बांयी टांगों पर प्रहार किया। 20 मिनट की शानदार रैसलिंग के बाद आखिरकार स्टाइल्स ने जो को काफ क्रशर से पराजित कर दिया। ये मैच इन दोनों की दुश्मनी में अब तक का सबसे मज़ेदारऔर रोमांचक मैच था।
Edited by मयंक मेहता