#1 सैड्रिक एलेक्जेंडर बनाम बडी मर्फी (क्रूज़रवेट चैंपियनशिप)
Ad

मर्फी अपने घर मेलबर्न में लड़ रहे थे और उन्हें मौका उस रैसलर के सामने क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीतने का मौका मिला था जोकि पिछले एक साल से एक भी मैच नहीं हारा है और 6 महीने से चैंपियन है- सैड्रिक एलेक्जेंडर।
Ad
10 मिनट तक चला ये मैच WWE 205 लाइव के लिए एक बेहतरीन विज्ञापन था क्योंकि मर्फी और एलेक्जेंडर ने अपने प्रदर्शऩ से पूरी दुनिया को प्रभावित किया। मर्फी ने शानदार रैसलिंग करते हुए सैड्रिक को मर्फी लॉ से पराजित किया। कुल मिलकर ये मैच एक धमाकेदार मैच था। साथ ही दर्शकों को एक पैसा वसूल शो के साथ एक नया क्रूज़रवेटचैंपियन भी मिल गया।
लेखक: दिवेश मीरानी, अनुवादक: उदित अरोड़ा
Edited by Mayank Mehta