2. एजे स्टाइल्स बनाम रोमन रेंस: एक्सट्रीम रूल्स 2015 - WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप
उन्होंने पेबैक पर एजे का सामना किया, लेकिन मैच विवादों में खत्म हुआ। गैलोज और एंडरसन ने WWE में पदार्पण किया, उन्होंने एजे स्टाइल्स का साथ दिया और रेंस पर हमला किया। रोमन ने द उसोज की मदद ली। एक्सट्रीम रूल्स PPV पर रेंस और स्टाइल्स के बीच एक मैच तय हुआ। रेंस ने एजे को पटक-पटक कर कई एनाउंस टेबल तोड़ दिए। स्टाइल्स ने रेंस को कई सारे फिनॉमिनल फोर-आर्म्स जड़े। मैच के अंत में, द उसोज और द क्लब ने अपने-अपने सहयोगियों की सहायता करने के लिए हस्तक्षेप किया। इसी बीच में, रेंस ने हवा में ही स्टाइल्स को एक स्पीयर देकर मैच अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor