द अंडरटेकर
Ad

अंडरटेकर काफी बेहतरीन रैसलर माने जाते हैं। उन्हें डैडमेन के नाम से भी जाना जाता है। अंडरटेकर के नाम डब्लूडब्लूई में कई बड़े रिकॉर्ड है। उनकी रैसलमेनिया मैच में लगातार जीत की स्ट्रीक भी बहुत फेमस हैं। अंडरटेकर ने कुल 561 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 191 मैच हारे हैं। अभी उनकी उम्र 50 वर्ष से ज्यादा फिर भी वे अभी और कुछ मैच लड़ सकते हैं।
अंडरटेकर अब WWE में बहुत कम दिखाई देते हैं। उन्होंने 2018 में अपना आखिरी मैच एक टैग टीम मैच के रूप में लड़ा था। जिसमे उनके साथ उनके भाई केन थे और सामने शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच थे। उन्हें इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। रैसलमैनिया 35 उनका अंतिम रैसलमैनिया हो सकता है जिसमे उनके सामने हो सकते है शॉन माइकल्स या फिर एक बार फिर से जॉन सीना।
Edited by Ankit