मंडे नाइट रॉ में द शील्ड को फैंस की सबसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। हाल ही में डीन एम्ब्रोज़ की वापसी के बाद द शील्ड का एक बार फिर से रीयूनियन हुआ। हालांकि इस बीच सैथ रॉलिंस को चोट लग गई है जिसकी बाद द शील्ड एक बार फिर से अधूरी हो गई है। ऐसे में कार्ड पर उनका ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के ग्रुप से मुकाबला भी रूक गया है।
फैंस चाहते हैं कि द शील्ड में सैथ रॉलिंस की जगह ट्रिपल एच, कर्ट एंगल और फिन बैलर जैसे सुपरस्टार्स शामिल हो। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 3 सुपरस्टार्स की जो द शील्ड में शामिल होकर सभी को हैरान कर सकते हैं।
ड्रू मैकइंटायर
1 / 3
NEXT
Published 10 Sep 2018, 16:00 IST