मंडे नाइट रॉ में द शील्ड को फैंस की सबसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। हाल ही में डीन एम्ब्रोज़ की वापसी के बाद द शील्ड का एक बार फिर से रीयूनियन हुआ। हालांकि इस बीच सैथ रॉलिंस को चोट लग गई है जिसकी बाद द शील्ड एक बार फिर से अधूरी हो गई है। ऐसे में कार्ड पर उनका ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के ग्रुप से मुकाबला भी रूक गया है। फैंस चाहते हैं कि द शील्ड में सैथ रॉलिंस की जगह ट्रिपल एच, कर्ट एंगल और फिन बैलर जैसे सुपरस्टार्स शामिल हो। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 3 सुपरस्टार्स की जो द शील्ड में शामिल होकर सभी को हैरान कर सकते हैं।
ड्रू मैकइंटायर
हमारे ख्याल से ड्रू मैकइंटायर के द शील्ड में शामिल होने की उम्मीद किसी को नहीं होगी लेकिन अगर ड्रू मैकइंटायर द शील्ड में शामिल होते हैं तो यह पूरा WWE इससे हैरान रह जाएगा। हमारे ख्याल से WWE को इसपर जरूर विचार करना चाहिए। इसके अलावा हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि समरस्लैम में डॉल्फ ज़िगलर ने सैथ रॉलिंस के हाथों इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गवांई थी जिसके बाद यह अफवाह उड़ने लगी थी डॉल्फ ज़िगलर ड्रू मैकइंटायर से अलग हो जाएंगे। ऐसे में WWE के पास ये अच्छा विकल्प है कि वह ड्रू मैकइंटायर को द शील्ड में शामिल कर सभी को हैरान कर दें।
द ऑथर्स ऑफ पेन
हम जानते हैं कि ऑथर्स ऑफ पेन रॉ के उस ग्रुप का हिस्सा थे जिन्होंने सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज़ पर शो के आखिर में अटैक किया था। हम यह भी जानते हैं कि वह इस समय नए मैनजमेंट का हिस्सा हैं जो कि जल्द ही कार्ड पर नई फिउड में नज़र आ सकते हैं। ऑथर्स ऑफ पेन को बैड बॉय से गुड बॉय बनाने के लिए 205 लाइव के जनरल मैनेजर का शुक्रिया अदा करना चाहिए जो कि इस टैग टीम के नए मैनेजर हैं। ऑथर्स ऑफ पेन रिंग में द शील्ड के साथ पहले ही दिख चुके हैं ऐसे में अगर वह द शील्ड में शामिल होते हैं तो यह वाकई एक शानदार चीज होगी। फैंस भी WWE से इसी तरह से सरप्राइज की उम्मीद कर रहे होंगे।
ब्रे वायट
ब्रे वायट पिछले काफी समय से टीवी स्क्रीन से गायब है लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहते हैं। इस बात की काफी संभावना है कि जल्द ही ब्रे वायट नए कैरेक्टर में सभी के सामने आने वाले हैं। मान लीजिए अगर ब्रे वायट द शील्ड के मेंबर के रूप में वापसी करते हैं तो कैसा होगा? यकीन मानिए पूरे WWE यूनिवर्स के लिए यह एक चौंकाने वाला होगा। इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है कि ब्रे वायट, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और ल्यूक हार्पर ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें कोई रोक नहीं सकता है। इसके साथ ही आप इस मिक्स में ब्रॉन स्ट्रोमैन को शामिल कर सकते हैं जिससे ब्रे वायट द शील्ड में शामिल होकर अपनी स्टोरीलाइन में वापस आ सकते हैं। फिलहाल अब ये WWE पर निर्भर करता है कि वह द शील्ड में किस सुपरस्टार्स को शामिल करता है।