WWE के लिए 2021 काफी अच्छा रहा है। इस साल WWE को पैसों के मामले में बड़ा फायदा हुआ है। इसी वजह से उनके लिए यह एक सफल साल माना जा जाएगा। इस साल WWE ने ढेरों रेसलर्स को रिलीज किया है और इसी कारण अब कंपनी का रोस्टर काफी ज्यादा छोटा हो गया है। WWE ने 2021 में अपने इवेंट्स को अच्छा बनाने की कोशिश की है। 2021 में कई सारे खास और यादगार इवेंट्स देखने को मिले हैं। इस दौरान कुछ बढ़िया मैच भी हुए हैं। WWE@WWERIGHT NOW on #SmackDown!@EdgeRatedR vs. @WWERollins II📺 @FOXTV6:30 AM · Sep 11, 20211398295RIGHT NOW on #SmackDown!@EdgeRatedR vs. @WWERollins II📺 @FOXTV https://t.co/D1dKbM3vtBहर साल कई ऐसे मैच रहते हैं जो फैंस को काफी पसंद आते हैं और उन्हें सालों तक याद रखा जाता है। 2021 में भी कई रोचक मैच देखने को मिले हैं जो रेसलिंग के हिसाब से काफी बढ़िया रहे थे। इस साल WWE में काफी सारे मैचों का आयोजन किया है लेकिन कुछ ऐसे मुकाबले रहे हैं जो रेसलिंग के हिसाब से धमाकेदार रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम साल 2021 के 4 सबसे अच्छे मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जो रेसलिंग के हिसाब से काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुए थे।- स्पेशल मेंशन: रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन vs ऐज (WWE WrestleMania 37)WrestleMania 37 की नाईट 2 का मेन इवेंट काफी धमाकेदार साबित हुआ था। रोमन रेंस पर अपनी चैंपियनशिप को दो बड़े दिग्गजों के खिलाफ डिफेंड करने का दबाव था। ऐज और डेनियल ब्रायन ने मिलकर काफी अच्छा काम किया। इसी कारण तीनों सुपरस्टार्स का यह मेन इवेंट मैच बढ़िया बन पाया। सभी सुपरस्टार्स ने अपनी शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया।कई मौकों पर लगा कि ऐज या डेनियल ब्रायन जीत दर्ज कर लेंगे। हालांकि, रोमन रेंस ने अंत में बढ़िया प्रदर्शन किया। मैच में जे उसो ने उनकी जीत में काफी बड़ा किरदार निभाया। अंत में रोमन रेंस ने एक ही मौके पर दोनों दिग्गजों को पिन करते हुए जीत दर्ज की। फैंस के बीच मैच का अंत काफी चर्चा का विषय था। तीनों ही सुपरस्टार्स ने अपनी बढ़िया रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया। इसी कारण मुकाबला खास बन पाया।