WWE के कई कर्मिशयल पार्टनर्स ने अगले महीने स्मैकडाउन लाइव के पीपीवी बैटलग्राउंड पर होने वाले टॉप 4 मैचों की डिटेल भेजी है। इसके अलावा हमारे सूत्रों ने भी बैटलग्राउंड 2017 पीपीवी पर इन मैचों की होने की पूरी संभावना जताई है। आपको बता दें कि WWE ने यह कन्फर्म किया है कि जिंदर महल WWE चैंपियनशिप का बचाव करने के लिए एक पंजाबी प्रिजन मैच में रैंडी ऑर्टन का सामना करेंगे और द न्यू डे स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपिनशिप के लिए द उसोज़ के खिलाफ रिमैच में सामना करेगी। हम जानते है कि WWE कभी भी कुछ भी बदल सकता है, लेकिन एक बार जब WWE पार्टनर्स को प्रोमो भेज दिए जाते हैं तो यह 99 प्रतिशत फिक्स हो जाता है, इसके बदलने की उम्मीद काफी कम होती है। WWE बैटलग्राउंड पर जिंदर महल WWE चैंपियनशिप का बचाव करने के लिए एक पंजाबी प्रिजन मैच में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ तैयार हैं, तो वहीं द उसोज़, द न्यू डे के खिलाफ अपने खिताब का बचाव करेंगे। केविन ओवंस यूएस चैंपियनशिप का बचाव करने के लिए एजे स्टाइल्स के सामने होंगे तो चौथे मैच में नाकामुरा और बैरिन कॉर्बिन का सामना होगा। बैटलग्राउंड पर जॉन सीना और रूसेव के बीच फ्लैग मैच होगा WWE बैटलग्राउंड 2017 पर होने वाले टॉप 4 मैच: #1 जिंदर महल (C) बनाम रैंडी ऑर्टन— WWE चैंपियनशिप के लिए पंजाबी प्रिजन मैच #2 द न्यू डे (C) बनाम द उसोज़- WWE स्मैकडाउन टैग-टीम चैंपियनशिप के लिए टैग-टीम मैच #3 केविन ओवंस (C) बनाम एजे स्टाइल्स- यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच #4 शिंस्के नाकामुरा बनाम बैरन कॉर्बिन #5 जॉन सीना Vs रूसेव (फ्लैग मैच) स्मैकडाउन लाइव का पीपीवी WWE बैटलग्राउंड 23 जुलाई को फिलाडेल्फिया में वेल्स फारगो सेंटर में होगा। हमारे ख्याल से बैटलग्राउंड पीपीवी पहले से ही शानदार इवेंट है। इस इवेंट पर जॉन सीना की वापसी ने फैंस में दिलचस्पी ओर बढ़ा दी है। लेखक: बिलि भट्टी अनुवादक: अंकित कुमार