रैसलमेनिया 33 में एक दर्जन से भी ज्यादा मैचेस होने जा रहे है। और ऐसे में संभावना यह है कि कुछ मैचेस किक ऑफ़ शो में भी डाले जाएंगे। ऐसा इसीलिए क्योंकि मेन कार्ड में सभी मैचों को डालना असंभव है। क्योंकि मैचों की गिनती काफी ज्यादा है। जितनी पिछले काफी टाइम से किसी भी रैसलिंग इवेंट में नहीं रही है। 2008 से WWE ने प्री-शो वाली प्रथा शुरू हुई है। कुछ शानदार किक ऑफ मैच जो पिछले कुछ रैसलमेनिया में शानदार साबित हुए हैं। #5 आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल (रैसलमेनिया 31)
अब तक के जो तीन आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच हुए हैं, उनमें से एक ही मैच किक ऑफ़ मैच के रूप में हुआ है।यह मैच मेन कार्ड के लिए ही रखा गया था। मगर अंतिम समय में प्रतिक्रिया में बदलाव हुए, और यह मैच किक ऑफ़ बना दिया गया। इस मैच में कुछ शानदार बातें हुई जैसे कि डेमियन सैनडो ने इस मैच में मिज को एलिमिनेट किया था। इसके पहले डेमियन के साथ काफी समय से मिज गंदे से बर्ताव करते थे। और यह मैच बिग शो ने जीता था, जो कि एक जायंट है जो कि कहीं ना कहीं वाजिब साबित हुआ था। #4 वेड बैरेट Vs द मिज (रैसलमेनिया 29)
इस समय इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के बारे में ज्यादा नहीं सोचा जाता था। मगर उस समय मिज और वेड बैरेट के बीच काफी अच्छी राइवलरी हुई थी। मिज और वेड बैरेट को एक घंटे के प्री-शो में केवल 5 मिनट का ही समय मिला था। मगर फिर भी इन दोनों ने अपनी कैमिस्ट्री को अच्छे से पेश किया और यह मैच मनोरंजक रहा। मिज की जीत एक यादगार लम्हा रही है। भले ही वो अगले हफ्ते रॉ में टाइटल हार गए लेकिन रैसलमेनिया के बड़े पैमाने में इन्हें जीत मिली थी। #3 सिजेरो और टायसन किड Vs द उसोज Vs न्यू डे Vs लॉस मेटाडोर्स (रैसलमेनिया 31)
आखिरकार हमें कुछ अच्छा देखने को मिला, जब सिज़ेरो और टायसन किड ने एक शानदार मैच लड़ा था। मगर अफ़सोस की बात है कि इतने अच्छे मैच को भी किक ऑफ़ मैच में डाल दिया गया। चारों टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया और यह मैच काबिले तारीफ़ रहा। मगर अंत में सिज़ेरो और टायसन किड अपनी चैंपियनशिप अपने पास बरकरार रखने में सफल रहे। #2 प्रीमो और एपिको Vs द उसोज Vs टायसन किड और जस्टिन गेब्रियल
ये मैच रैसलमेनिया प्री-शो में सबसे पहला मैच था जो कि रैसलमेनिया 28 में हुआ था। इस मैच में द उसोज और टायसन किड और जस्टिन गेब्रियल ने काफी अच्छी टक्कर दी, और यह मैच एक हाई फ्लाइंग मैच रहा। जिसमे अंत में प्रीमो और एपिको टैग टीम चैंपियंस बने रहे। लेकिन उसोज और टायसन किड और जस्टिन गेब्रियल की टीम ने अपनी काबिलियत और टाइटल के लिए अपना लालच साबित कर दिखाया था। यह मैच केवल पांच मिनट का ही रहा। मगर यह काफी लंबा मैच होने की काबिलियत रखता था। #1 द उसोज Vs द रियल अमेरिकन्स Vs राइबैक्सेल Vs लॉस मैटेडोरिस (रैसलमेनिया 30) सिज़ेरो और टायसन किड की तरह ही द उसोज ने भी टैग टीम चैंपियनशिप रैसलमेनिया के कुछ हफ्ते पहले ही जीती थी। यह मैच एक शानदार मैच साबित हुआ था। लॉस मैटाडोरिस और राईबैक्सेल जल्दी ही एलिमिनेट हो गए लेकिन उसके बाद मैच ने तेजी पकड़ी और एक शानदार देखेने लायक मैच साबित हुआ। इस मैच में उसोस आखिरी में विजेता बनकर निकले और अंत में रियल अमेरिकन्स की टीम टूटी और सिज़ेरो ने अपने रास्ते बदल लिए। यह सब देखकर भीड़ के अंदर काफी उत्साह आ गया था।