Ad
सबसे आसान और सबसे पहले दिमाग में आनेवाले विकल्प है कि मिज़ को रीमैच के लिए मौका दिया जाये। शायद ऐसा अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर हो सकता है। इस नए चैंपियन ने टॉकिंग स्मैक पर जो टिप्पणी की थी उसे ध्यान में रखकर डेनियल ब्रायन इसे मेन इवेंट मैच बनवा सकते हैं। चाहे आप इसे जिस ओर से देखे, मिज़ को यहाँ पर ज़िगलर को चुनौती देनी चाहिए। यहाँ पर सवाल "अगर" नहीं बल्कि "कितनी बार" का है। क्या ये दोनों लड़कर मैच अभी खत्म कर देंगे या फिर दिसम्बर के पे-पर-व्यू TLC के लिए इसे बचाया जाएगा।
Edited by Staff Editor