Money in the Bank में सीएम पंक के 5 सबसे शानदार पल

Paul H

सीएम पंक WWE के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार्स में से एक थे। एरीना में आज भी उनके नाम की चैंट सुनाई देती है। सीएम पंक के WWE में वापस आने की अफवाहें आती रहती हैं लेकिन इसकी संभावना कम ही है कि वह WWE में वापस नज़र आए। सीएम पंक का मनी इन द बैंक में काफी शानदार परफॉर्मेंस रहा है। सीएम पंक ने WWE में इतनी यादगार परफॉर्मेंस दी है कि फैंस आज भी उनकी परफॉर्मेंस को मिस करते हैं।

सीएम पंक को मिला पॉल हेमन से धोखा

साल 2013 में हुए मनी इन द बैंक ब्रीफक्रेस मुकाबले में सीएम पंक ब्रीफकेस जीतने वाले ही थे लेकिन आखिरी समय में पॉल हेमन ने सीएम पंक पर लैडर से अटैक कर दिया। पॉल हेमन ने सीएम पंक पर बुरी तरह से अटैक किया और उन्हें मनी इन द बैंक जीतने से रोक दिया। सीएम पंक ब्रीफकेस के काफी नजदीक थे लेकिन फिर भी वह जीत हासिल नहीं कर पाए, इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने मनी इन द बैंक मुकाबले में जीत हासिल की।

डेनियल ब्रायन के खिलाफ शानदार जीत

DBefore the Yes Movement, before WrestleMania 30, there was Money in the Bank 2012. Daniel Bryan was a disgruntled heel, oftentimes playing second fiddle to his mentally disturbed on-screen love interest, A.J. Lee. Lee was named special guest referee for this No Disqualification Match, long before she and Punk would famously fall in love and wed. Punk & Bryan battled in a back and forth affair for the ages, putting on a classic bout that stands as their lone WWE pay-per-view match. Punk survived Daniel Bryan's devastating Yes Lock and went on to super plex Bryan through a table before pinning him for the victory in what was one of many successful WWE Championship defenses.<p>

साल 2012 में मनी इन द बैंक पीपीवी पर WWE चैंपियनशिप के लिए सीएम पंक और डेनियल ब्रायन के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले की शर्त नो डिस्क्वालिफेशन थी। वहीं एजे ली इस मुकाबले में स्पेशल गेस्ट के रुप में थी। डेनियल ब्रायन और सीएम पंक ने इस पीपीवी पर सबसे शानदार मुकाबलों में से एक मुकाबला दिया। इस मुकाबले में सीएम पंक ने ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया।

सीएम पंक का पहला मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतना

WWE SummerSlam Press Conference

रैसलमेनिया 24 को शानदार बनाने में काफी हद का श्रेय सीएम पंक को जाता है। यह पहला ऐसा रैसलमेनिया था, जो सीएम पंक के करियर के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हुआ। सीएम पंक इस रैसलमेनिया पर मनी इन द बैंक के लिए 6 प्रतिद्वंदियों के साथ शामिल थे, जिसमें क्रिस जैरिको जैसे सरीके सुपरस्टार्स शामिल थे। सीएम पंक ने इस मुकाबले में जीत हासिल कर पहला मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता।

दो बार मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने वाले पहले सुपरस्टार्स हैं सीएम पंक

CIt was the 25th Anniversary edition of professional wrestling's greatest show on earth and CM Punk didn't dissapoint. Outlasting seven other competitors, Punk would go on to be the only wrestler in history to win more than one Money in the Bank briefcase. Defeating behemoths like Kane and Mark Henry only add to CM Punk's Money in the Bank lore.<p>

रैसलमेनिया के 25 वें संस्करण पर सीएम पंक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी सुपरस्टार ने दो बार मनी इन द बैंक ब्रीफकेश जीता। मनी इन द बैंक ब्रीफकेश के इतिहास में अभी तक सीएम पंक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने 2 बार मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता। रैसलमेनिया 25 से पहले सीएम पंक ने रैसलमेनिया 24 पर पहली बार मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीता।

सीएम पंक बनाम जॉन सीना

CM PIn what many consider to be the greatest wrestling match of all time, CM Punk shocked the world when he defeated John Cena and left his hometown All State arena with the WWE Championship. CM Punk was the hottest thing in wrestling, coming off his pipe bomb promo, in which he tore down wrestling's third wall and insulted the entire McMahon family. Much of the wrestling world considered John Cena to be a contrived McMahon invention and although Cena was technically the babyface in the match, you wouldn't be able to tell by listening to the Chicago, Illinois crowd. Cena received deafening boos and CM Punk a raucous applause that have arguably been unparelleled in the history of professional wrestling. The two men battled valiantly to put on a wrestling classic, a rare five star bout according to Dave Meltzer. The result shook the wrestling world to its core: John Cena has been dethroned by the anti-corporate wrestler's wrestler. If this were the only accomplishment in Punk's illustrious WWE career, he'd still be an inevitable future WWE Hall of Famer.<p>

साल 2011 में हुए मनी इन द बैंक पीपीवी पर जॉन सीना और सीएम पंक के बीच एक यादगार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले को मनी इन द बैंक पर हुए अब तक सबसे सर्वश्रेष्ठ मुकाबलों में से एक के रुप में जाना जाता है। WWE चैंपियन के लिए हुए इस मुकाबले में सीएम पंक ने जॉन को हराकर टाइटल पर कब्जा जमाया। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद सीएम पंक कंपनी के नए फेस के रुप में सामने आए। लेखक: माइकल मैकलेड, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now