सिजेरो
WWE में अगर कोई सुपरस्टार वर्ल्ड चैंपियनशिप का हकदार है तो वह केवल सिजेरो हैं। द स्विस सुपरमैन ने WWE में लगभग 6 साल बिता दिए जिसमें वह रिकॉर्ड 5 बार टैग टीम चैंपियन रहे हैं। कंपनी में तकनीक के मामले में वह सबसे शानदार रैसलर हैं। सिजेरो को जल्द ही WWE को मेन कार्ड प्लेयर के रुप में लाना होगा और उन्हें कई शानदार मैचों में बुक करना है। सिजेरो इस चीज के बिल्कुल हकदार है। हम उम्मीद करते हैं कि सिजेरो जल्द ही WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतेंगे। लेखक: सैगनिक मोंगा, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor