#4) डैनियल ब्रायन बनाम निगेल मैकगिनीज़ - ROH ग्लोरी बॉय हॉनर VIII: द फाइनल काउंटडाउन (2009)
इंडी सिर्किट में डेनियल ब्रायन और निगेल मैकगिनीज़ ने मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया और काफी लोकप्रियता हासिल की। यहां पर हमने दोनों के बीच हुए आखरी मैच को लिस्ट में जगह दी है। हालांकि मैच अपने आप में अच्छा था लेकिन WWE में जा रहे डेनियल ब्रायन का ये आखरी मैच होने की वजह से ये दर्शकों का बेहद खास मैच है। दर्शक इस मैच के साथ साथ ब्रायन से भी काफी जुड़े थे।
Edited by Staff Editor