#3) डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स - ROH डीसेंसन PPV
आज जिसे एक ड्रीम मैच समझा जाता है वो साल 2006 में हो चुका है। रिंग ऑफ हॉनर के डीसेंसन पीपीवी में WWE के दो भविष्य के चैंपियंस की भिड़ंत हुई। दोनों के बीच हुआ ये फिउड काफी दिलचस्प रहा। ब्रायन संन्यास ले चुके हैं और अगर इससे आप निराश है कि इस फिउड को आप आज होता नहीं देख पा रहे तो आप वापस लौटकर ROH में हुआ उनके बीच का मैच देख सकते हैं।
Edited by Staff Editor