#2) डैनियल ब्रायन बनाम ताकेशी मोरिशमा - ROH मैनहट्टन मेहेम II (2007)
डेविड बनाम गोलियथ मैच की सबसे अच्छी बुकिंग कैसे की जाती है उसका सबसे अच्छा उदहारण है साल 2007 में रिंग ऑफ हॉनर के मैनहट्टन मेहेम II पीपीवी में डेनियल ब्रायन और जापान के ताकेशी मोरिशमा के बीच हुआ ये शानदार मैच। इसे PWI मैच ऑफ द ईयर भी घोषित किया गया था। इस मैच को डेव मेल्टज़ेर ने 4.75 स्टार्स दिए और ये ब्रायन के रैसलिंग करियर का एक बेहतरीन मैच है।
Edited by Staff Editor