#1) डैनियल ब्रायन बनाम निगेल मैकगिनीज़ - ROH यूनिफाइड (2006)
एक और मैच जिसे डेव मेल्टज़ेर से 4.75 स्टार्स की रेटिंग मिली है वो है ROH यूनिफाइड पर डैनियल ब्रायन और निगेल मैकगिनीज़ के बीच हुआ मैच। ये WWE के बाहर हुआ डेनियल ब्रायन का सबसे अच्छा मैच है और 11 सालों बाद भी इसे एक क्लासिक मैच के रूप में देखा जाता है। मजेदार बात ये है कि इस मैच से ही दोनों रैसलर्स ने रैसलिंग जगत में अपने पैर मजबूती से जमाएं। बाद में ब्रायन ने बताया कि इस मैच में जोखिम लेने का दोनों रैसलर्स को पछतावा है। लेकिन इसके बावजूद हमे एक बेहतरीन मैच देखने मिला।
लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor