WWE इतिहास के 5 सबसे बेहतरीन Elimination Chamber मैच

सर्वाइवर सीरीज 2002 में एलिमिनेशन चैम्बर की शुरुआत हुई और फिर उसके बाद कंपनी के विनाशकारी मैचों की सीरीज का एक लोकप्रिय मैच बन गया। एक साल के इंतज़ार के बाद एलिमिनेशन चैम्बर पे पर व्यू WWE की प्रोग्रामिंग में वापसी कर रहा है। इस साल का एलिमिनेशन चैम्बर 20 वां शो होगा। इस पे पर व्यू के 15 साल के इतिहास में कई रैसलर्स ने इसमें जीत हासिल कर के अपना ख़िताब बचाया है या फिर ख़िताब जीतकर रैसलमेनिया की ओर बढ़े हैं। यहां पर शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, जॉन सीना और एज जैसे सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज की है। ट्रिपल एच सबसे ज्यादा एलिमिनेशन चैम्बर मैच जीतने वाले रैसलर हैं और उन्होंने इसे चार बार जीता है। वहीं इसे जॉन सीना ने तीन बार जीता है और इस बार के एलिमिनेशन चैम्बर में सीना इसे जीतकर ट्रिपल एच की बराबरी कर सकते हैं। WWE इतिहास के 5 सबसे बेहतरीन एलिमिनेशन चैम्बर मैचों पर एक नज़र डालते हैं: #5 नो वे आउट 2008 (क्रिस जैरिको बनाम जैफ हार्डी बनाम JBL बनाम शॉन माइकल्स बनाम उमागा बनाम ट्रिपल एच) no-way-out-2008-ec-1486141793-800 2008 में रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट के नो वे आउट, चैम्बर मैच में पहली बार कोई ख़िताब दांव पर नहीं लगा था। जैरिको और HBK ने मैच की शुरुआत की और फिर पांच मिनट बाद उमागा ने मैच में एंट्री की और तकनीकी रूप से हमे कमाल की रैसलिंग दिखाई। इस तरह की रैसलिंग हमें एलिमिनेशन चैम्बर मैच में अक्सर देखने नहीं मिलती। फिर जब JBL ने रिंग में एंट्री की तो तकनीकी रैसलिंग ने झगड़े का रूप ले लिया और चारों रैसलर्स एक दूसरे को मारने लगे। इस मैच के पांचवें रैसलर ट्रिपल एच थे और वो भी इस झगड़े का हिस्सा बन गए। छठें और आखरी रैसलर, जैफ हार्डी की एंट्री के पहले जैरिको ने JBL को कोडब्रेकर देते हुए उन्हें एलिमिनेट कर दिया। JBL ने सीधे रास्ते से बाहर जाने से इंकार करते हुए चेयर से जैरिको, माइकल्स और उमागा पर हमला कर दिया। इसके बाद हार्डी मैच का हिस्सा बने और फिर उन्होंने कई हाई इम्पाक्ट मूव्स के साथ शो में अपनी अहमियत दिखाई। इसके बाद उमागा चारों रैसलर्स के निशाने पर आ गए। एक कोडब्रेकर, स्वीट चीन म्यूजिक, पेडिग्री और चैम्बर के ऊपर से स्वन्टों बोम्ब के बाद जैरिको ने "द सामोन बुलडोजर" को पिन कर दिया। इसके बाद जैरिको एलिमिनेट हुए। उन्हें शॉन माइकल्स ने स्वीट चीन म्यूजिक दी और फिर हार्डी ने उन्हें पिन किया। इसके बाद जैफ हार्डी और शॉन माइकल्स के बीच झड़प होती रही और फिर हार्डी के ट्विस्ट ऑफ़ फेट और "द गेम" की पेडिग्री के बाद माइकल्स एलिमिनेट हो गए। अब रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में जगह हासिल करने के लिए ट्रिपल एच और जैफ हार्डी के बीच मुकाबला शुरू हो गया। करीब पांच मिनट तक लड़ने के बाद ट्रिपल एच ने जैफ हार्डी को पेडिग्री देते हुए पिन करने की कोशिश की। लेकिन हार्डी ने दो काउंट पर किक आउट कर दिया। हंटर ने अपनी सभी मूव्स आज मा ली और फिर चेयर लेकर उनपर हमला कर दिया। लेकिन फिर इसका जवाब देते हुए हार्डी ने हंटर को चेयर पर ट्विस्ट ऑफ़ फेट देने गए, लेकिन हंटर ने इसपर काउंटर करते हुए उन्हें चेयर पर पेडिग्री देते हुए उन्हें पिन कर दिया। इसके बाद ट्रिपल एच रैसलमेनिया XXIV के मुख्य इवेंट का हिस्सा बने। #4 एलिमिनेशन चैम्बर 2011 (एज (चैंपियन) बनाम रे मिस्टीरियो बनाम केन बनाम वेड बैरेट बनाम ड्रियू मैकइंटीरे बनाम बिग शो) edge-ec-1486143487-800 2011 के स्मैकडाउन के एलिमिनेशन चैम्बर पे पर व्यू में हुए एलिमिनेशन चैम्बर मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दांव पर थी। यहां पर मौजूदा स्टार्स और WWE के भविष्य के स्टार्स के बीच मुकाबला था। यहां पर "रेटेड आर" सुपरस्टार को अपना ख़िताब बचाना था। वो कॉइन टॉस हार गए और उन्हें रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच की शुरुआत करनी पड़ी। किसी भी एलिमिनेशन के बाद एक सुपरस्टार रिंग में एंट्री करने लगा। एंट्री करने वाले आखरी सुपरस्टार, बिग शो ने आते ही अपना असर दिखाया और वेड बैरेट को KO पंच से एलिमिनेट कर दिया। लेकिन फिर बाकि सभी स्टार्स की फिनिशिंग मूव और "द डेमोन" केन के चोकस्लैम के बाद एलिमिनेट किये गए। मैकइंटीरे भी केन के चोकस्लैम का शिकार हुए और फिर एलिमिनेट हो गए। इसके बाद रिंग में एज के ख़िताब के लिए केन, एज और रे मिस्टीरियो बच गए। "द बिग रेड मॉन्स्टर" को हराने के लिए एज और रे इक्कठा हो गये। केन ने इसका डंट कर सामना किया और जब वो रे मिस्टीरिओ को स्प्रिंगबोर्ड सेंटन देने जा रहे थे तब एज ने उन्हें स्पीयर देकर एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद एज और रे मिस्टीरिओ के बीच झड़प हुई। एज ने मिस्टेरियो को स्पीयर दिया, लेकिन इसके बाद वो खुद गिर गए। रे मिस्टीरियो ने भी जवाब में एज को 619 एयर स्प्रिंगबोर्ड स्प्लैश दिया, लेकिन एज इसपर किक आउट करने में कामयाब हुए। मिस्टीरियो ने फिर से एज पर 619 आजमाया और जब वो स्प्रिंगबोर्ड स्प्लैश के लिए जा रहे थे तब बीच हवे में एज ने उन्हें स्पीयर देकर एलिमिनेट किया और ख़िताब बचाने में कामयाब हुए। #3 नो वे आउट 2009 (जॉन सीना (चैंपियन) बनाम एज बनाम रे मिस्टीरियो बनाम केन बनाम माइक क्नॉक्स बनाम क्रिस जैरिको) no-way-out-2009-ec-1486149155-800 ये एलिमिनेशन चैम्बर मैच के इतिहास का सबसे हैरान करनेवाला मैच था क्योंकि यहां पर मैच के पहले बहुत कुछ हुआ। कोफ़ी किंग्स्टन भी मैच का हिस्सा थे लेकिन जब वो रिंगसाइड की ओर आ रहे थे तब एज ने उनपर हमला कर दिया। कोफ़ी को स्टील स्टेप्स पर गिराकर एज चैम्बर में कूद गए और कोफ़ी की जगह ले ली। क्रिस जैरिको और रे मिस्टीरियो ने शो की शुरुआत की और फिर केन ने #3 पर एंट्री की। जेरिको और मिस्टीरियो ने टीम बनाकर केन को एलिमिनेट किया। इसके बाद माइक क्नॉक्स ने एंट्री की और इसके पहले की पांचवे रैसलर एंट्री करते, क्नॉक्स एलिमिनेट हो गए। एज ने पांचवे और जॉन सीना ने छठें स्थान पर एंट्री की। इन पांचों सुपरस्टार्स के बीच लम्बी भिड़ंत हुई। सीना ने एज को AA दिया लेकिन फिर जैरिको ने कहीं से आकर एज पर कोडब्रेकर से हमला कर दिया। सभी को हैरान करते हुए चैम्प को मिस्टेरियो ने 619 और एज ने स्पीयर देकर एलिमिनेट कर दिया। सीना के एलिमिनेट होने के कुछ समय बाद ही मिस्टीरियो ने जैरिको को पीछे से रोल कर के एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप ख़िताब के लिए बचे दो रैसलर्स। थोड़ी देर लड़ने के बाद एज ने मिस्टीरिओ को स्पीयर देकर एलिमिनेट किया और ख़िताब जीत लिया। हालांकि वो इस मैच का हिस्सा भी नहीं थे। #2 समरस्लैम 2003 (ट्रिपल एच (चैंपियन) बनाम गोल्डबर्ग बनाम रैंडी ऑर्टन बनाम शॉन माइकल्स बनाम केविन नैश बनाम क्रिस जैरिको) summerslam-ec-1486397703-800 एलिमिनेशन चैम्बर का दूसरा मैच WWE के इतिहास का बड़ा मैच है। मैच की शुरुआत क्रिस जैरिको और द हार्टब्रेक किड, शॉन माइकल्स के बीच हुआ। इसमें तीसरे नंबर पर 23 वर्षीय रैंडी ऑर्टन थे जो उस समय एवोलुशन का हिस्सा थे। अगले पांच मिनट तक HBK, ऑर्टन और जैरिको लड़ते रहे और फिर चौथे रैसलर के रूप में केविन नैश ने एंट्री की। बिग डैडी कूल ने तुरंत तीनों छोटे रैसलर्स पर हमला शुरू कर दिया। जैसे ही उन्होंने जैरिको पर जैकनाइफ पॉवरबोम्ब इस्तेमाल करने की कोशिश की तभी कहीं से माइकल्स ने आकर उन्हें स्वीट चीन म्यूजिक दे डाली। जैरिको ने इसका फायदा उठाते हुए नैश को पिन काउंट करते हुए एलिमिनेट किया। इसके बाद हंटर आएं, जिनका स्वागत शॉन माइकल्स ने स्वीट चीन म्यूजिक से किया और उन्हें नॉक कर दिया। वापस पहले तीन रैसलर्स आपस में लड़ते रहे और फिर छठे और आखरी रैसलर के रूप में गोल्डबर्ग ने एंट्री की। गोल्डबर्ग ने आते ही तीनों रैसलर्स पर हमला शुरू कर दिया। तब तक ट्रिपल एच भी होश में आ गए। गोल्डबर्ग अपना काम करने में लगे हुए थे। उन्होंने ऑर्टन को एक जोरदार मिलिट्री प्रेस स्पाइनबस्तर दिया, जैरिको और माइकल्स को डबल क्लोथ्सलाइन दी। इसके बाद गोल्डबर्ग ने ऑर्टन को स्पीयर देते हुए उन्हें एलिमिनेट कर दिया। इस पिन के बाद जैरिको ने गोल्डबर्ग पर हमला किया, लेकिन गोल्डबर्ग ने इस पर तुरंत काउंटर करते हुए जैरिको को स्पीयर दे दिया। HBK ने इसका फायदा उठाकर टॉप रोप से गोल्डबर्ग को एल्बो से मारा और स्वीट चीन म्यूजिक की तैयारी करने लगे। लेकिन गोल्डबर्ग इससे बच निकले और उन्होंने माइकल्स को एक जोरदार स्पीयर और जैकहैमर देते हुए उन्हें एलिमिनेट कर दिया। फिर जैरिको रिंग में रोल हुए और उनका हाल भी शॉन माइकल्स जैसा हुआ। रिंग में अब बचे दो रैसलर्स, एक प्रभावशाली गोल्डबर्ग और दूसरे मैच में अधिकतर समय नीचे गिरे रहे ट्रिपल एच। ट्रिपल एच पोड में पड़े रहे और बाहर आने से इंकार कर दिया। इस पर गोल्डबर्ग ने पोड पर स्पीयर जिसके बाद कांच टूटी और ट्रिपल एच बाहर जा गिरे। इसी बीच ट्रिपल एच के मैनेजर रिक फ्लेयर, ने हंटर को स्लेजहैमर दिया। जब गोल्डबर्ग ने ट्रिपल एच को स्पीयर देने की कोशिश की तब ट्रिपल एच ने स्लेज हैमर से गोल्डबर्ग के सिर पर हमला कर दिया। जिसपर वो नीचे गिर पड़े। ट्रिपल एच ने इसपर उन्हें पिन करते हुए अपना वर्ल्ड हैवीवेट ख़िताब बचाया और पहला एलिमिनेशन चैम्बर जीता। #1 सर्वाइवर सीरीज 2002 (ट्रिपल एच (चैंपियन) बनाम शॉन माइकल्स बनाम केन बनाम बुकर टी बनाम क्रिस जैरिको बनाम रॉब वैन डैम) survivor-series-ec-1486398308-800 सबसे पहला एलिमिनेशन चैम्बर मैच, सबसे अच्छा एलिमिनेशन चैम्बर मैच था। द चैम्प, ट्रिपल एच और रॉब वैन डैम ने मैच की शुरुआत की जहां रॉब वैन डैम शुरू के पांच मिनट हावी दिखाई दिए। यहां पर अगली एंट्री जैरिको की हुई जिन्होंने आते ही रॉब वैन डैम पर हमला शुरू कर दिया। इसके बाद जेरिको और HHH ने मिलकर RVD पर हमला शुरू कर दिया और उन्हें एलिमिनेट करने की कोशिश की। लेकिन चौथे रैसलर, बुकर टी के आने तक वो RVD को एलिमिनेट नहीं कर पाएं। बुकर टी ने रॉब वैन डैम के साथ मिलकर जैरिको और हंटर पर हमला शुरू कर दिया। RVD में ट्रिपल एच पर फाइव स्टार फ्रॉग स्प्लैश की कोशिश की और फिर उन्हें पिन करने में नाकामयाब हुए। इसके बाद बुकर टी ने एक मिसाइल ड्राप किक से उन्हें एलिमिनेट कर दिया। इस एलिमिनेशन के बाद जैरिको भी रिंग में खड़े होकर बुकर टी से लड़ने लगे। तभी पांचवे रैसलर, केन की एंट्री हुई। केन ने जैरिको को उठाकर चैम्बर पॉड पर फेंकते हुए उन्हें थोड़े समय के लिए झगड़े से दूर कर दिया। फिर बुकर टी और केन के बीच फाइट शुरू हो गयी जहाँ पर बुकर टी ने "द बिग रेड मशीन" पर सीज़र्स किक आजमाया। जब बुकर टी केन को एलिमिनेट करने जा रहे थे तभी जैरिको उठे और उन्होंने बुकर टी को लौ ब्लो दिया, जिसके बाद केन ने उन्हें चोकस्लैम दे दिया। फिर जैरिको ने लायनस्लॉट से बुकर टी का खेल खत्म किया। ट्रिपल एच भी तब तक उठे लेकिन केन ने दोनों, जैरिको और ट्रिपल एच पर जमकर हमला किया। लेकिन फिर जैरिको और ट्रिपल एच ने साथ में मिलकर केन पर कंट्रोल किया। तभी छठे रैसलर, शॉन माइकल्स की एंट्री होती है। HBK आते ही सभी रैसलर्स पर हमला करना शुरू कर देते हैं। फिर केन लड़ते लड़ते रिंग में मौजूद सभी रैसलर्स को चोकस्लैम दे देते हैं। लेकिन फिर जब वो ट्रिपल एच को टॉम्बस्टोन देने की कोशिश करते हैं तब ट्रिपल बचकर पीछे हो जाते हैं और HBK का स्वीट चीन म्यूजिक, केन को जा लगती है। HHH के पेडिग्री और जैरिको के लायनस्लॉट के बाद केन एलिमिनेट हो जाते हैं। वापस जैरिको और ट्रिपल एच ने मिलकर हंटर के सबसे बड़े दुश्मन शॉन माइकल्स को एलिमिनेट करने की कोशिश शुरू कर दिया। सभी ने अपनी अपनी फिनिशिंग मूव इस्तेमाल कर ली थी। शॉन माइकल्स के सिर से खून बहने लगा था। तभी जैरिको ने ट्रिपल एच को वॉल्स ऑफ़ जैरिको में जकड़ लिया। तब माइकल्स खड़े हुए और स्वीट चीन म्यूजिक की मदद से जैरिको को एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद दो पुराने दोस्त WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए एक दूसरे के आमने सामने थे। करीब दस मिनट तक दोनों आपस में लड़ते रहे। माइकल्स ने चैम्बर पर चढ़कर, HHH को एल्बो ड्राप दिया। फिर HBK रिंग के कोने में जाकर अपने आखरी वार का इंतज़ार करने लगे। लेकिन ट्रिपल एच ने उनका पैर पड़क कर काउंटर करते हुए, उसे पेडिग्री में बदल दिया। थके हुए ट्रिपल एच ने पिन काउंट करने में देरी कर दी, जिसकी वजह से माइकल्स ने किक आउट कर दिया। फिर ग़ुस्से में आकर हंटर ने HBK को एक और पेडिग्री देने की कोशिश की। लेकिन माइकल्स ने इसपर बैक बॉडी ड्राप से काउंटर करते हुए ट्रिपल एच को स्वीट चीन म्यूजिक देते हुए एलिमिनेट किया। इस तरह साल 1998 के बाद पहली बार शॉन माइकल्स WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। लेखक: जैक वेब, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी