2011 के स्मैकडाउन के एलिमिनेशन चैम्बर पे पर व्यू में हुए एलिमिनेशन चैम्बर मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप दांव पर थी। यहां पर मौजूदा स्टार्स और WWE के भविष्य के स्टार्स के बीच मुकाबला था। यहां पर "रेटेड आर" सुपरस्टार को अपना ख़िताब बचाना था। वो कॉइन टॉस हार गए और उन्हें रे मिस्टीरियो के खिलाफ मैच की शुरुआत करनी पड़ी। किसी भी एलिमिनेशन के बाद एक सुपरस्टार रिंग में एंट्री करने लगा। एंट्री करने वाले आखरी सुपरस्टार, बिग शो ने आते ही अपना असर दिखाया और वेड बैरेट को KO पंच से एलिमिनेट कर दिया। लेकिन फिर बाकि सभी स्टार्स की फिनिशिंग मूव और "द डेमोन" केन के चोकस्लैम के बाद एलिमिनेट किये गए। मैकइंटीरे भी केन के चोकस्लैम का शिकार हुए और फिर एलिमिनेट हो गए। इसके बाद रिंग में एज के ख़िताब के लिए केन, एज और रे मिस्टीरियो बच गए। "द बिग रेड मॉन्स्टर" को हराने के लिए एज और रे इक्कठा हो गये। केन ने इसका डंट कर सामना किया और जब वो रे मिस्टीरिओ को स्प्रिंगबोर्ड सेंटन देने जा रहे थे तब एज ने उन्हें स्पीयर देकर एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद एज और रे मिस्टीरिओ के बीच झड़प हुई। एज ने मिस्टेरियो को स्पीयर दिया, लेकिन इसके बाद वो खुद गिर गए। रे मिस्टीरियो ने भी जवाब में एज को 619 एयर स्प्रिंगबोर्ड स्प्लैश दिया, लेकिन एज इसपर किक आउट करने में कामयाब हुए। मिस्टीरियो ने फिर से एज पर 619 आजमाया और जब वो स्प्रिंगबोर्ड स्प्लैश के लिए जा रहे थे तब बीच हवे में एज ने उन्हें स्पीयर देकर एलिमिनेट किया और ख़िताब बचाने में कामयाब हुए।