ये एलिमिनेशन चैम्बर मैच के इतिहास का सबसे हैरान करनेवाला मैच था क्योंकि यहां पर मैच के पहले बहुत कुछ हुआ। कोफ़ी किंग्स्टन भी मैच का हिस्सा थे लेकिन जब वो रिंगसाइड की ओर आ रहे थे तब एज ने उनपर हमला कर दिया। कोफ़ी को स्टील स्टेप्स पर गिराकर एज चैम्बर में कूद गए और कोफ़ी की जगह ले ली। क्रिस जैरिको और रे मिस्टीरियो ने शो की शुरुआत की और फिर केन ने #3 पर एंट्री की। जेरिको और मिस्टीरियो ने टीम बनाकर केन को एलिमिनेट किया। इसके बाद माइक क्नॉक्स ने एंट्री की और इसके पहले की पांचवे रैसलर एंट्री करते, क्नॉक्स एलिमिनेट हो गए। एज ने पांचवे और जॉन सीना ने छठें स्थान पर एंट्री की। इन पांचों सुपरस्टार्स के बीच लम्बी भिड़ंत हुई। सीना ने एज को AA दिया लेकिन फिर जैरिको ने कहीं से आकर एज पर कोडब्रेकर से हमला कर दिया। सभी को हैरान करते हुए चैम्प को मिस्टेरियो ने 619 और एज ने स्पीयर देकर एलिमिनेट कर दिया। सीना के एलिमिनेट होने के कुछ समय बाद ही मिस्टीरियो ने जैरिको को पीछे से रोल कर के एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप ख़िताब के लिए बचे दो रैसलर्स। थोड़ी देर लड़ने के बाद एज ने मिस्टीरिओ को स्पीयर देकर एलिमिनेट किया और ख़िताब जीत लिया। हालांकि वो इस मैच का हिस्सा भी नहीं थे।