एलिमिनेशन चैम्बर का दूसरा मैच WWE के इतिहास का बड़ा मैच है। मैच की शुरुआत क्रिस जैरिको और द हार्टब्रेक किड, शॉन माइकल्स के बीच हुआ। इसमें तीसरे नंबर पर 23 वर्षीय रैंडी ऑर्टन थे जो उस समय एवोलुशन का हिस्सा थे। अगले पांच मिनट तक HBK, ऑर्टन और जैरिको लड़ते रहे और फिर चौथे रैसलर के रूप में केविन नैश ने एंट्री की। बिग डैडी कूल ने तुरंत तीनों छोटे रैसलर्स पर हमला शुरू कर दिया। जैसे ही उन्होंने जैरिको पर जैकनाइफ पॉवरबोम्ब इस्तेमाल करने की कोशिश की तभी कहीं से माइकल्स ने आकर उन्हें स्वीट चीन म्यूजिक दे डाली। जैरिको ने इसका फायदा उठाते हुए नैश को पिन काउंट करते हुए एलिमिनेट किया। इसके बाद हंटर आएं, जिनका स्वागत शॉन माइकल्स ने स्वीट चीन म्यूजिक से किया और उन्हें नॉक कर दिया। वापस पहले तीन रैसलर्स आपस में लड़ते रहे और फिर छठे और आखरी रैसलर के रूप में गोल्डबर्ग ने एंट्री की। गोल्डबर्ग ने आते ही तीनों रैसलर्स पर हमला शुरू कर दिया। तब तक ट्रिपल एच भी होश में आ गए। गोल्डबर्ग अपना काम करने में लगे हुए थे। उन्होंने ऑर्टन को एक जोरदार मिलिट्री प्रेस स्पाइनबस्तर दिया, जैरिको और माइकल्स को डबल क्लोथ्सलाइन दी। इसके बाद गोल्डबर्ग ने ऑर्टन को स्पीयर देते हुए उन्हें एलिमिनेट कर दिया। इस पिन के बाद जैरिको ने गोल्डबर्ग पर हमला किया, लेकिन गोल्डबर्ग ने इस पर तुरंत काउंटर करते हुए जैरिको को स्पीयर दे दिया। HBK ने इसका फायदा उठाकर टॉप रोप से गोल्डबर्ग को एल्बो से मारा और स्वीट चीन म्यूजिक की तैयारी करने लगे। लेकिन गोल्डबर्ग इससे बच निकले और उन्होंने माइकल्स को एक जोरदार स्पीयर और जैकहैमर देते हुए उन्हें एलिमिनेट कर दिया। फिर जैरिको रिंग में रोल हुए और उनका हाल भी शॉन माइकल्स जैसा हुआ। रिंग में अब बचे दो रैसलर्स, एक प्रभावशाली गोल्डबर्ग और दूसरे मैच में अधिकतर समय नीचे गिरे रहे ट्रिपल एच। ट्रिपल एच पोड में पड़े रहे और बाहर आने से इंकार कर दिया। इस पर गोल्डबर्ग ने पोड पर स्पीयर जिसके बाद कांच टूटी और ट्रिपल एच बाहर जा गिरे। इसी बीच ट्रिपल एच के मैनेजर रिक फ्लेयर, ने हंटर को स्लेजहैमर दिया। जब गोल्डबर्ग ने ट्रिपल एच को स्पीयर देने की कोशिश की तब ट्रिपल एच ने स्लेज हैमर से गोल्डबर्ग के सिर पर हमला कर दिया। जिसपर वो नीचे गिर पड़े। ट्रिपल एच ने इसपर उन्हें पिन करते हुए अपना वर्ल्ड हैवीवेट ख़िताब बचाया और पहला एलिमिनेशन चैम्बर जीता।