WWE इतिहास के 5 सबसे बेहतरीन Elimination Chamber मैच

#1 सर्वाइवर सीरीज 2002 (ट्रिपल एच (चैंपियन) बनाम शॉन माइकल्स बनाम केन बनाम बुकर टी बनाम क्रिस जैरिको बनाम रॉब वैन डैम)
Ad
survivor-series-ec-1486398308-800

सबसे पहला एलिमिनेशन चैम्बर मैच, सबसे अच्छा एलिमिनेशन चैम्बर मैच था। द चैम्प, ट्रिपल एच और रॉब वैन डैम ने मैच की शुरुआत की जहां रॉब वैन डैम शुरू के पांच मिनट हावी दिखाई दिए। यहां पर अगली एंट्री जैरिको की हुई जिन्होंने आते ही रॉब वैन डैम पर हमला शुरू कर दिया। इसके बाद जेरिको और HHH ने मिलकर RVD पर हमला शुरू कर दिया और उन्हें एलिमिनेट करने की कोशिश की। लेकिन चौथे रैसलर, बुकर टी के आने तक वो RVD को एलिमिनेट नहीं कर पाएं। बुकर टी ने रॉब वैन डैम के साथ मिलकर जैरिको और हंटर पर हमला शुरू कर दिया। RVD में ट्रिपल एच पर फाइव स्टार फ्रॉग स्प्लैश की कोशिश की और फिर उन्हें पिन करने में नाकामयाब हुए। इसके बाद बुकर टी ने एक मिसाइल ड्राप किक से उन्हें एलिमिनेट कर दिया। इस एलिमिनेशन के बाद जैरिको भी रिंग में खड़े होकर बुकर टी से लड़ने लगे। तभी पांचवे रैसलर, केन की एंट्री हुई। केन ने जैरिको को उठाकर चैम्बर पॉड पर फेंकते हुए उन्हें थोड़े समय के लिए झगड़े से दूर कर दिया। फिर बुकर टी और केन के बीच फाइट शुरू हो गयी जहाँ पर बुकर टी ने "द बिग रेड मशीन" पर सीज़र्स किक आजमाया। जब बुकर टी केन को एलिमिनेट करने जा रहे थे तभी जैरिको उठे और उन्होंने बुकर टी को लौ ब्लो दिया, जिसके बाद केन ने उन्हें चोकस्लैम दे दिया। फिर जैरिको ने लायनस्लॉट से बुकर टी का खेल खत्म किया। ट्रिपल एच भी तब तक उठे लेकिन केन ने दोनों, जैरिको और ट्रिपल एच पर जमकर हमला किया। लेकिन फिर जैरिको और ट्रिपल एच ने साथ में मिलकर केन पर कंट्रोल किया। तभी छठे रैसलर, शॉन माइकल्स की एंट्री होती है। HBK आते ही सभी रैसलर्स पर हमला करना शुरू कर देते हैं। फिर केन लड़ते लड़ते रिंग में मौजूद सभी रैसलर्स को चोकस्लैम दे देते हैं। लेकिन फिर जब वो ट्रिपल एच को टॉम्बस्टोन देने की कोशिश करते हैं तब ट्रिपल बचकर पीछे हो जाते हैं और HBK का स्वीट चीन म्यूजिक, केन को जा लगती है। HHH के पेडिग्री और जैरिको के लायनस्लॉट के बाद केन एलिमिनेट हो जाते हैं। वापस जैरिको और ट्रिपल एच ने मिलकर हंटर के सबसे बड़े दुश्मन शॉन माइकल्स को एलिमिनेट करने की कोशिश शुरू कर दिया। सभी ने अपनी अपनी फिनिशिंग मूव इस्तेमाल कर ली थी। शॉन माइकल्स के सिर से खून बहने लगा था। तभी जैरिको ने ट्रिपल एच को वॉल्स ऑफ़ जैरिको में जकड़ लिया। तब माइकल्स खड़े हुए और स्वीट चीन म्यूजिक की मदद से जैरिको को एलिमिनेट कर दिया। इसके बाद दो पुराने दोस्त WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए एक दूसरे के आमने सामने थे। करीब दस मिनट तक दोनों आपस में लड़ते रहे। माइकल्स ने चैम्बर पर चढ़कर, HHH को एल्बो ड्राप दिया। फिर HBK रिंग के कोने में जाकर अपने आखरी वार का इंतज़ार करने लगे। लेकिन ट्रिपल एच ने उनका पैर पड़क कर काउंटर करते हुए, उसे पेडिग्री में बदल दिया। थके हुए ट्रिपल एच ने पिन काउंट करने में देरी कर दी, जिसकी वजह से माइकल्स ने किक आउट कर दिया। फिर ग़ुस्से में आकर हंटर ने HBK को एक और पेडिग्री देने की कोशिश की। लेकिन माइकल्स ने इसपर बैक बॉडी ड्राप से काउंटर करते हुए ट्रिपल एच को स्वीट चीन म्यूजिक देते हुए एलिमिनेट किया। इस तरह साल 1998 के बाद पहली बार शॉन माइकल्स WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। लेखक: जैक वेब, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications