#4 क्रिश्चन और एज की मजेदार कहानी
[caption id="attachment_25576" align="aligncenter" width="473"] भाई बनाम भाई[/caption] भले ही एज और क्रिश्चन के बीच खून का रिश्ता न हो, लेकिन फिर भी दोनों भाइयों की तरह थे। इन दोनों ने एटिट्यूड एरा में हार्डी बोयज़ और बाकि कई टैग टीम्स के खिलाफ हमे शानदार मैचेस दिए। एज किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट जीतकर कर अपने भाई जैसे दोस्त और टैग टीम पार्टनर क्रिश्चन से ज्यादा लोकप्रिय होने लगे थे। इसके एक हफ्ते बाद सेप्टेम्बर 2001 में क्रिश्चन एज के खिलाफ हो गए और दोनों के बीच फिउड शुरू हो गया। कुछ महीनों के लिए जब दोनों इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लड़ रहे थे, तब उनका मैच दिलचस्प था। बाद में एज अकेले कामयाब हुए और चोटिल होने के कारण रिटायरमेंट तक उन्होंने अपने पास ख़िताब रखा।
Edited by Staff Editor