#3 करिश्माई हार्डी बोयज़
[caption id="attachment_25577" align="aligncenter" width="480"] हार्डी बोयज़[/caption] 1998 के मध्य में टीम एक्सट्रीम ने WWE के मुख्य रोस्टर में दस्तक दी। इस टीम में हार्डी बोयज़ और मैट की पूर्व गर्लफ्रेंड लिटा थी और ये टीम उस समय की सबसे कामयाब टैग टीम बनी। समय के साथ साथ जेफ़ हार्डी मैट हार्डी से ज्यादा लोकप्रिय हुए, हालांकि मैट जेफ़ से ज्यादा अच्छे रेसलर थे। 2003 में अंडरटेकर के साथ फिउड के बाद जेफ को इंटेटकॉन्टीनेंटल चैंपियनशिप में मौका मिला और उनकी लोकप्रियता बढ़ी। मैट और जेफ का रिश्ता और ख़राब होता गया और साल 2009 में ये रिश्ता पूरी तरह से ख़त्म हो गया। अपने भाई के कारण दरकिनार होकर मैट नाराज़ थे और फिर मैट हील बने और उनके एक्शन के कारण जेफ को अपना इंटरकॉन्टिनेंटल ख़िताब गंवाना पड़ा। वहां पर एक कामयाब टैग टीम का अंत हुआ।