#2 केन और अंडरटेकर के बीच की दरार
[caption id="attachment_25578" align="aligncenter" width="600"] द फेनम बनाम डेमोन[/caption] अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच चल रहे हैल इन ए शैल मैच के दौरान, ग्लेन 'केन' जैकब्स ने शैल का दरवाजा तोड़कर मार्क 'अंडरटेकर' कॉलवे पर हमला कर दिया। वहां से 'ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन' के बीच फिउड शुरू हो गया। केन के पागलपन और अपने सौतेले भाई के खिलाफ हील बनने के कारण एक बढ़िया टैग टीम टूट गयी। इसके अलावा डीमन का मैच के पहले और बाद में पनिष करने की प्रक्रिया, टेकर से ध्यान कहीं और केंद्रित कर दिया करती थी। दोनों भाइयों की दुश्मनी से उनका करियर खूब चमका। WWE के इतिहास में इतनी लम्बी कोई और दुश्मनी नहीं चली। आजतक ये दुश्मनी पूरी तरह से खत्म नही हुई है।
Edited by Staff Editor