[caption id="attachment_25579" align="aligncenter" width="700"] पिता बनाम पुत्र[/caption] मंडे नाईट रॉ में शेन ओ'मैक की वापसी की और वो माँगा जो उनका है, तो सभी दर्शकों के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। जब 'WWE के वंडर बॉय' ने एक मल्टी-मिलियन डॉलर मीडिया कंपनी का CEO बनने के लिए WWE छोड़ा, तब स्टेफ़नी और ट्रिपल एच को WWE की पूरी कमान मिल गयी। शेन की वापसी से कंपनी की रेटिंग तो बढ़ी ही, इसके साथ साथ वो समय भी याद आने लगा जब मैकमैहन परिवार एक दूसरे के पीठ में छुरा घोंपा करते थे, हालांकि वे ऐसा रेटिंग बढ़ाने के लिए किया करते थे। स्टेफ़नी अपनी माँ को थप्पड़ मार चुकी है और विंस अपने बेटे को बेदखल कर चुके हैं। लेखक: यशी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor