रॉयल रंबल पीपीवी में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है और हर साल की तरह इस साल फैंस को ट्रेडिश्नल रॉयल रंबल मैच का ही इंतजार है। हालांकि इस साल फैंस के लिए खुश होने की एक वजह है कि WWE ने पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच का भी एलान कर दिया है। इसका मतलब इस साल फैंस को एक नहीं बल्कि दो बैटल रॉयल मैच देखने को मिलेंगे। WWE यूनिवर्स को रॉयल रंबल मैच इसलिए भी पसंद है, क्योंकि हर साल इस प्रकार के मैच कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जोकि लंबे समय तक के लिए याद रह जाता है। शायद ही 30 साल के इतिहास में ऐसा कोई साल रहा हों, जिसमें कुछ भी दिलचस्प या फिर मजेदार पल देखने को नहीं मिला। रॉयल रंबल मैच का नियम है कि जबतक कि सुपरस्टार के दोनों पैर जमीन पर टच नहीं हो जाते, उस समय तक वो सुपरस्टार इस मैच से बाहर नहीं हो सकता। WWE सुपरस्टार्स ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया है। कोफी किंग्स्टन एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जिन्हें हर एक फैन रॉयल रंबल में उनके कारनामे के लिए जानता है। एक बार रंबल मैच में कोफी को रिंग के बार फेंका गया था, लेकिन उन्होंने खुद को बैरीकेड से बचाया। औऱ उसके बाद वो बड़े ही शानदार तरीके से रिंग में पहुंचे। ऐसा ही कारनामा एक बार जॉन मॉरिसन ने भी कुछ किया था, जब वो बैरीकेड से सीधे स्टील स्टेप्स पर कंदे थे। इसके अलावा कोई सुपरस्टार किसी दूसरे सुपरस्टार को बाहर करना जाए औऱ गलती से खुद ही बाहर हो जाए? ऐसा ही कुछ हुआ था द ग्रेट खली के साथ जब बैथ फीनिक्स को किस करने गए और उसके चक्कर में वो खुद ही बाहर हो गए। खली को उस पल के लिए हमेशा के लिए याद किया जाएगा।