किसी भी आम मैच में एक फेस होता है और एक विलन । दोनों रैसलर्स के लिए एक ही लक्ष्य होता हैं और वो है मैच को जीतना। हालांकि अब वक़्त बदल गया है और अब फैंस इतने आसान मुकाबलों में दिलचस्पी नहीं रही हैं। इन मुकाबलों में दिलचस्पी तभी आती है, जब तक कोई मैच को बीच में छोड़ ना जाएँ या टैप आउट कर दें, या फिर किसी कारण की वजह से विनर का फ़ैसला डिसक्वलिफ़िकेशन से हो।
लेकिन कभी बदलाव की जरूरत भी होती है। किसी दुश्मनी को रोचक बनाने के लिए उसे अलग ही तरह से करवाना पड़ता हैं। उन स्पेशल इवेंट को, जिसमें कुछ अलग शर्त शामिल हो, उन्हें गिमिक मैच कहा जाता है।
आइये नज़र डालते है 5 मैचों पर, जिन्हें उनके गिमिक के लिए याद किया जाता हैं।
Published 11 Aug 2016, 17:46 IST