WWE इतिहास के 5 शानदार गिमिक मुक़ाबले

किसी भी आम मैच में एक फेस होता है और एक विलन । दोनों रैसलर्स के लिए एक ही लक्ष्य होता हैं और वो है मैच को जीतना। हालांकि अब वक़्त बदल गया है और अब फैंस इतने आसान मुकाबलों में दिलचस्पी नहीं रही हैं। इन मुकाबलों में दिलचस्पी तभी आती है, जब तक कोई मैच को बीच में छोड़ ना जाएँ या टैप आउट कर दें, या फिर किसी कारण की वजह से विनर का फ़ैसला डिसक्वलिफ़िकेशन से हो। लेकिन कभी बदलाव की जरूरत भी होती है। किसी दुश्मनी को रोचक बनाने के लिए उसे अलग ही तरह से करवाना पड़ता हैं। उन स्पेशल इवेंट को, जिसमें कुछ अलग शर्त शामिल हो, उन्हें गिमिक मैच कहा जाता है। आइये नज़र डालते है 5 मैचों पर, जिन्हें उनके गिमिक के लिए याद किया जाता हैं। 1-रिंग ऑफ फायर ss13_photo_049-1470883544-800 इस मैच को हाल के समय में कम ही इस्तेमाल किया जाता है, खासकर नॉर्थ अमेरिका में। इस मैच को तभी होना चाहिए, जब उस मैच में केन या अंडरटेकर शामिल हो। इस मैच में जब दोनों रैसलर्स रिंग में होते है, तो रिंग की तरफ आग लगाई जाती हैं। इस मुक़ाबले को जीतने का एक ही तरीका और वो है अपने विरोधी को फायर के ऊपर फ़ैकने पर। मैच में शामिल खतरे को देखते हुए, रिंग के पास मेडिकल स्टाफ तैयार रहता है, ताकि कोई भी उनहोनी ना हो जाए। आखिरी बार यह मैच 2013 समरस्लैम पे-पर-व्यू में हुआ था, तब ब्रे वायट ने केन को हराया था। 2- मनी इन द बैंक wwe-rumors-money-in-the-bank-womens-title-charlotte-becky-lynch-dana-brooke-natalya-paige-1470883614-800 पिछले कुछ सालों में इस तरह के मैच काफी प्रसिद्ध हो गए हैं। इन मुक़ाबले की लोकप्रियता इतना बढ़ गई है कि अब मनी इन बैंक नाम का पे-पर-व्यू भी होता है। इसके पीछे का कारण रिंग के बीच में हवा में एक ब्रीफ़केस लटक रहा होता है, उसे पाना होता हैं। इस ब्रीफ़केस में एक कांट्रैक्ट होता हैं, जोकि साल भर के लिए लागू होता है। इस कांट्रैक्ट को जीतने वाला सुपरस्टार कभी भी अपना कांट्रैक्ट कैश इन कर सकता है और एक न एक बार चैम्पियन जरूर बन सकता है। इस मैच में 6-7 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। इस मैच का रिकॉर्ड दिखाता है कि इस कांट्रैक्ट को जीतने वाले 80 प्रतिशत सुपरस्टार चैम्पियन जरूर बनते हैं। इस मैच की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक सुपरस्टार को पता नहीं है कि किस चैम्पियन के ऊपर वो इस कांट्रैक्ट को कैश इन करेगा। हाल के सालों में सबसे यादगार कांट्रैक्ट कैशइन सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 31 में किया था, जब उन्होंने मेन इवेंट में अपना कांट्रैक्ट कैश इन किया और चैम्पियन बने। इसके अलावा इस साल डीन एम्ब्रोज़ ने मनी इन बैंक कांट्रैक्ट जीता और उसी रात सैथ रॉलिंस के ऊपर इसे कैश इन करकर वो पहली बार WWE चैम्पियन बने। 3- एलिमिनेशन चैम्बर ec1_original-1470883659-800 मेरे सबसे पसंदीदा गिमिक मैच में एलिमिशन चैम्बर ही रहेगा। यह भी एक मैच था, जिसे बाद में एलिमिनेशन चैम्बर पे-पर-व्यू का नाम दें दिया गया। इस मैच के दौरान रिंग के चारों तरफ चैन बांध दी जाती हैं, जिससे रिंग के बाहर नहीं जाया सकता। रिंग के चारों तरफ एक चैम्बर होता हैं, जिसके हर एक में एक न के सुपरस्टार होता ही हैं। मैच की शुरुआत दो सुपरस्टार करते हैं और फिर हर 5 मिनट में एक सुपरस्टार उस चैम्बर से निकलकर रिंग में आता है और यह तब तक चलता रहता है, जब तक सारे सुपरस्टार रिंग में ना आ जाए। इस मैच को जीतने का एक ही तरीका है, या तो अपने विरोधी को टैप आउट कराएं, नहीं तो उसे पिन करना होगा। अंत में जो भी सुपरस्टार बचेगा वो विजेता होगा। 2- रॉयल रंबल मैच royal-rumble-match-1470883698-800 रॉयल रंबल एक बैटल रॉयल मैच है, जोकि रॉयल रंबल पे-पर-व्यू के अंत में खेला जाता हैं। इस मैच में 30 नहीं तो 40 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं, जिसकी शुरुआत दो रैसलर्स के साथ होती है। हर तीन मिनट के बाद एक सुपरस्टार रिंग में आता है और जब तक सारे सुपरस्टार रिंग में नहीं आ जाते, तब तक यह चलता रहता हैं। इस मैच में आपको अपने विरोधी को रिंग के ऊपर से बाहर फ़ैकना होता हैं और अंत में जो सुपरस्टार रिंग में बचेगा वहीं विजेता होगा। इस मैच के विजेता को जगह मिलती है रैसलमेनिया के मेन इवेंट में। 1 -स्टील केज rude-warrior-1470883747-800 स्टील केज मैच से अच्छा गिमिक मैच कोई और नहीं हो सकता। इस मैच के बराबर कोई और मैच नहीं आ सकता। स्टील केज मैच एक ऐसा मैच है, जोकि हर रैसलिंग प्रोमोशन में होता हैं और हर जगह यह मैच काफी प्रसिद्ध भी हैं। सबसे यादगार स्टील केग मैच 80 और 90 के दशक में खेले गए थे। रैसलमेनिया 2 में हल्क होगन Vs किंग काँग बंडी के बीच मैच और 1994 समरस्लैम में ब्रेट हार्ट और ओवन के बीच शानदार स्टील केज मैच जीतने को मिला। लेखक- जे कारपेंटर, अनुवादक- मयंक मेहता