WWE इतिहास के 5 शानदार गिमिक मुक़ाबले

2- मनी इन द बैंक
wwe-rumors-money-in-the-bank-womens-title-charlotte-becky-lynch-dana-brooke-natalya-paige-1470883614-800

पिछले कुछ सालों में इस तरह के मैच काफी प्रसिद्ध हो गए हैं। इन मुक़ाबले की लोकप्रियता इतना बढ़ गई है कि अब मनी इन बैंक नाम का पे-पर-व्यू भी होता है। इसके पीछे का कारण रिंग के बीच में हवा में एक ब्रीफ़केस लटक रहा होता है, उसे पाना होता हैं। इस ब्रीफ़केस में एक कांट्रैक्ट होता हैं, जोकि साल भर के लिए लागू होता है। इस कांट्रैक्ट को जीतने वाला सुपरस्टार कभी भी अपना कांट्रैक्ट कैश इन कर सकता है और एक न एक बार चैम्पियन जरूर बन सकता है। इस मैच में 6-7 सुपरस्टार्स हिस्सा लेते हैं। इस मैच का रिकॉर्ड दिखाता है कि इस कांट्रैक्ट को जीतने वाले 80 प्रतिशत सुपरस्टार चैम्पियन जरूर बनते हैं। इस मैच की सबसे बड़ी खासियत यह है कि एक सुपरस्टार को पता नहीं है कि किस चैम्पियन के ऊपर वो इस कांट्रैक्ट को कैश इन करेगा। हाल के सालों में सबसे यादगार कांट्रैक्ट कैशइन सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया 31 में किया था, जब उन्होंने मेन इवेंट में अपना कांट्रैक्ट कैश इन किया और चैम्पियन बने। इसके अलावा इस साल डीन एम्ब्रोज़ ने मनी इन बैंक कांट्रैक्ट जीता और उसी रात सैथ रॉलिंस के ऊपर इसे कैश इन करकर वो पहली बार WWE चैम्पियन बने।