WWE इतिहास के 5 शानदार गिमिक मुक़ाबले

3- एलिमिनेशन चैम्बर
ec1_original-1470883659-800

मेरे सबसे पसंदीदा गिमिक मैच में एलिमिशन चैम्बर ही रहेगा। यह भी एक मैच था, जिसे बाद में एलिमिनेशन चैम्बर पे-पर-व्यू का नाम दें दिया गया। इस मैच के दौरान रिंग के चारों तरफ चैन बांध दी जाती हैं, जिससे रिंग के बाहर नहीं जाया सकता। रिंग के चारों तरफ एक चैम्बर होता हैं, जिसके हर एक में एक न के सुपरस्टार होता ही हैं। मैच की शुरुआत दो सुपरस्टार करते हैं और फिर हर 5 मिनट में एक सुपरस्टार उस चैम्बर से निकलकर रिंग में आता है और यह तब तक चलता रहता है, जब तक सारे सुपरस्टार रिंग में ना आ जाए। इस मैच को जीतने का एक ही तरीका है, या तो अपने विरोधी को टैप आउट कराएं, नहीं तो उसे पिन करना होगा। अंत में जो भी सुपरस्टार बचेगा वो विजेता होगा।

App download animated image Get the free App now