WWE में जब कभी शानदार टैग टीम की बात की जाएगी तो उसमें द न्यू डे का नाम जरूर आएगा। द न्यू डे WWE की सबसे बेहतरीन टैग टीम में से एक रही है। द न्यू डे के तीनों मेंबर बिग ई, कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स ने टैग टीम के रूप में काफी जबरदस्त काम किया है।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो WWE Raw में हो सकती हैंपिछले 6 सालों में इस टैग टीम ने कई यादगार पल दिए हैं लेकिन अब कंपनी ने इस टैग टीम को अलग कर दिया है। हाल ही में हुए WWE ड्राफ्ट में कंपनी ने इस टैग टीम को अलग करने का फैसला किया। जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन अब रॉ का हिस्सा हैं तो वहीं बिग ई को स्मैकडाउन में रखा गया है।फिलहाल फैंस इस टैग टीम के अलग होने से काफी दुखी हैं। लेकिन कंपनी का फैसला काफी हद तक सही है क्योंकि पिछले काफी समय से यह टैग टीम साथ थी और इनके लिए कंपनी को कुछ नया करने की जरूरत थी।द न्यू डे टैग टीम अब अलग हो चुकी है और ऐसे में ही यही समय है कि हम उनके बारे में चर्चा करेंगे। इसी कड़ी में हम इस आर्टिकल में हम आपको द न्यू डे के WWE में 5 सबसे शानदार पलों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए।5. WWE रेसलमेनिया 32 में द न्यू डे की एंट्रीIf only we could ALL celebrate #NationalCerealDay like #TheNewDay at #WrestleMania 32! @WWENetwork @XavierWoodsPhD @TrueKofi @WWEBigE pic.twitter.com/CIppqfZ23h— WWE (@WWE) March 7, 2020द न्यू डे ने रेसलमेनिया 32 में जबरदस्त एंट्री की। लगभग एक लाख से ज्यादा फैंस एरीना में मौजूद थे और जब द न्यू डे ने एंट्री की तो फैंस के लिए यह काफी यादगार पल था।ऊपर दिए ट्वीट में आप देख सकते हैं कि द न्यू डे ने किस अंदाज में रेसलमेनिया 32 में एंट्री की थी। रेसलमेनिया 32 में द न्यू डे सिक्स मैन टैग टीम में शामिल हुई थी लेकिन यहां उनकी हार हुई थी। हालांकि उनकी एंट्री ने फैंस को एक यादगार पल जरूर दे दिया।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?