रैसलमेनिया रैसलिंग का सबसे बड़ा इवेंट होता है, इसलिए WWE अपने सबसे बड़े शो के लिए सबसे अच्छे सेट्स तैयार करती है। लेकिन ऐसा पहले से नहीं किया गया है। शुरुआती रैसलमेनिया मैचों में इसकी कमी देखी गयी थी।
आज के दौर में दर्शक नए और अनोखे रिंग, सेट्स और थीम देखना चाहते हैं। इसमें WWE भी पीछे नहीं रही है और उन्होंने भी दर्शकों की मांग पिछले कुछ सालों में पूरी की है। ये रहे रैसलिंग इतिहास के 5 सबसे बड़े रैसलमेनिया सेट्स।
#5 रैसलमेनिया 32: 3 अप्रैल, 2016, AT&T स्टेडियम - अर्लिंग्टन, टेक्सास
टेक्सास में आयोजित ये रैसलमेनिया का तीसरा शो था और यहां पर रिकॉर्ड 100,000 दर्शक एरीना में शो देखने पहुंचे। इस स्टेडियम की खास बात थी इसका टेक्सास फ्लैग और उसका आकर्षक रंग। इस स्थल ने रैसलमेनिया का ऊंचा स्तर बनाए रखा।
1 / 5
NEXT
Published 08 Apr 2018, 13:22 IST