#2 रैसलमेनिया 30: 6 अप्रैल, 2014, मर्सिडीज-बेंज सुपरडोम - न्यू ऑरलिंस, लुसियाना
अगर आप सोच रहे हैं कि रैसलमेनिया 34 कैसा लगेगा तो उसकी एक झलक आपको रैसलमेनिया XXX से मिल सकती है। मर्डीग्रास और न्यू ऑरलिंस ने मिलकर रैसलमेनिया 2014 पर चार चांद लगा दिए।
यहां पर जैसा माहौल था, वैसा शायद ही कहीं और देखा गया था। बड़े रोमन अक्षरों में रैसलमेनिया का लिखा हुआ आंकड़ा देखने लायक था। न्यू ऑरलिंस में रैसलमेनिया किसी त्यौहार से कम नहीं है। चार साल बाद ये त्यौहार वापस उसी जगह पहुंच गया है।
Edited by Staff Editor