#1 रैसलमेनिया 33: 2 अप्रैल, 2017, कैम्पिंग वर्ल्ड स्टेडियम - ऑरलैंडो, फ्लोरिडा
रैसलमेनिया 33 भी मैच और स्टोरीलाइन की तुलना में थोड़ा मिला-जुला इवेंट रहा। लेकिन जब बात मैच स्थल और सेट की आती है तो उसमें रैसलमेनिया 33 ने सभी को पीछे छोड़ दिया। ऑरलैंडो को थीम राइड का घर कहा जाता है और शायद इसी लिए रैसलमेनिया 33 को "द अल्टीमेट थ्रिल राइड" कहा गया।
इस शो की काफी चर्चा हुई थी और इसमें दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। वहां बने बड़े से ग्लोब को देखकर WWE ने अपने आप को ग्लोबल ब्रैंड साबित किया।
लेखक: रॉस, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor