इंसान को उडान से इतना प्यार क्यों है ? अगर हम उड़नेवाले परिंदे होते तो बात कुछ और थी। इस भावना को शब्दों में बयान करना कोई आसान काम नहीं है और WWE में भी रेसलर जो अपनी सीमाओं के आगे बढ़कर हवाई करतब दिखाते है, दर्शकों के वे चहिते होते हैं। चाहे वो टर्नबक्कल हो, लैडर या स्टील केज के ऊपर से कूदना हो, रेसलर्स जो ऐसा करने की हिम्मत रखते हैं WWE यूनिवर्स उनसे आकर्षित होती है। ऐसे कई स्टार्स WWE छोड़कर जा चुके हैं लेकिन अभी भी WWE यूनिवर्स के दिल में उनके लिए जगह है। WWE में ऐसे स्टार्स की मौजूदगी ने ढेर सारी यादें दी है और इसी कारण हम इस खेल से प्यार करते हैं। #1 रॉब वैन डैम
फ्रॉग स्प्लैश देखना है ? रॉब वैन डैम को बुलाइए। इंडिपेंडेंट सर्किट का यह रेसलर एक समय पर WWE के दर्शकों का चाहिता था। वैन डैम की फिनिशिंग मूव फाइव स्टार फ्रॉग स्प्लैश एक अनोखी मूव थी। फ्रॉग स्प्लैश अभी भी WWE में कई स्टार्स आजमाते है, लेकिन जैसा रॉब वैन डैम किया करते थे वैसा कोई नहीं कर पाता। उनके टर्नबक्कल पर भी दर्शक उनके लिए तालिया बजाते थे। मूव को अच्छा बनाने के लिए वे बीच हवा में ही अपनी दिशा बदल लेते थे। #2 रेय मिस्टेरियो
WWE के इतिहास के सबसे मनोरंजक हाई फ्लायर हैं, रे मिस्टेरियो। जब मिस्टेरियो WWE में आएं तब उन्होंने अपने हरिकेन मूव के साथ साथ 619 मूव बनाया और इसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। रस्सियों के ऊपर से झूलते हुए 619 के बाद रे मिस्टेरियो हरिकेन रोल से पिन कर के मैच जीतते थे। इस मूव इतना अच्छा था कि वे अंडरटेकर, बिग शो और बतिस्ता जैसे बड़े रेसलर्स के सामने भी ये कारगर साबित हुआ। रेसलिंग के बिज़नेस में साइज़ की बड़ी अहमियत है, लेकिन रे ने इस बात को गलत साबित कर के दिखाई। उन्होंने बताया कि चैंपियन बनने के लिए और उड़ने के लिए ज़ज़्बे की ज़रूरत है।
#4 शैल्टन बेंजामिन
जब दूसरे रेसलर ऊंचाई हासिल करने के लिए टर्नबक्कल और लैडर का सहारा लेते थे तब शैल्टन अपने पैरों का इस्तेमाल किया करते थे। उनके कूदने के काबिलियत की बराबरी मौजूदा कुछ ही रेसलर्स कर सकते हैं। खतरों से खेलते हुए वें रैसलमेनिया 25 में बहुत ऊँचे लैडर से कूदे। जब शैल्टन WWE में "द गोल्ड स्टैंडर्ड" बने तब वें नए फिनिशिंग मूव के साथ आएं "पेडर्ट"। इस मूव में भी उनके कूदने के काबिलियत दिखती थी।
#5 जॉन मॉरिसन
इस रेसलर को उनके उनके समय में शानदार और अनोखे मूव्स के लिए जाना जाता था। फ़िलहाल वें लुचा अंडरग्राउंड में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। उनकी सबसे अच्छी फिनिशिंग मूव थी, "स्टारशिप पेन"। टर्नबक्कल रोप से कूदते हुए वे पूरी कॉर्कस्क्रू फ्लिप करते हुए विरोधी के ऊपर गिरते थे। वें इस लिस्ट के बाकि सुपरस्टार्स की तरह फ्लायर नहीं थे, लेकिन उनकी टर्नबक्कल मूव दर्शकों को खुश कर देती थी।
#6 इवान बॉर्न
इवान बॉर्न वो स्टार हैं जिन्हें कभी WWE में पुश नहीं मिला। उनकी फिनिश "शूटिंग स्टार प्रेस" और भी कई रेसलर्स ने आजमाई लेकिन इवान की तरह इसे कोई नहीं कर पाया। बाकि मूव्स के मुकाबले इस मूव में ज्यादा समय हवा में रहना पड़ता है। हर मैच में इवान बॉर्न को कम ही आँका गया है, लेकिन जिस तरह की मूव्स उनके पास है उससे दर्शकों का उत्साह हमेशा बढ़ जाता था। WWE में उनके पास उनकी तरह का पार्टनर नहीं था, इसलिए उन्हें WWE में आगे बढ़ने में दिक्कत हुई। कुछ ही ऐसे रेसलर्स हैं जो उनकी बराबरी कर सकते हैं। लेखक: विशाल जेसी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी