WWE के इतिहास के सबसे मनोरंजक हाई फ्लायर हैं, रे मिस्टेरियो। जब मिस्टेरियो WWE में आएं तब उन्होंने अपने हरिकेन मूव के साथ साथ 619 मूव बनाया और इसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। रस्सियों के ऊपर से झूलते हुए 619 के बाद रे मिस्टेरियो हरिकेन रोल से पिन कर के मैच जीतते थे। इस मूव इतना अच्छा था कि वे अंडरटेकर, बिग शो और बतिस्ता जैसे बड़े रेसलर्स के सामने भी ये कारगर साबित हुआ। रेसलिंग के बिज़नेस में साइज़ की बड़ी अहमियत है, लेकिन रे ने इस बात को गलत साबित कर के दिखाई। उन्होंने बताया कि चैंपियन बनने के लिए और उड़ने के लिए ज़ज़्बे की ज़रूरत है।
Edited by Staff Editor