#6 इवान बॉर्न
Ad
Ad
इवान बॉर्न वो स्टार हैं जिन्हें कभी WWE में पुश नहीं मिला। उनकी फिनिश "शूटिंग स्टार प्रेस" और भी कई रेसलर्स ने आजमाई लेकिन इवान की तरह इसे कोई नहीं कर पाया। बाकि मूव्स के मुकाबले इस मूव में ज्यादा समय हवा में रहना पड़ता है। हर मैच में इवान बॉर्न को कम ही आँका गया है, लेकिन जिस तरह की मूव्स उनके पास है उससे दर्शकों का उत्साह हमेशा बढ़ जाता था। WWE में उनके पास उनकी तरह का पार्टनर नहीं था, इसलिए उन्हें WWE में आगे बढ़ने में दिक्कत हुई। कुछ ही ऐसे रेसलर्स हैं जो उनकी बराबरी कर सकते हैं। लेखक: विशाल जेसी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor