प्रोफेशनल रैसलिंग की सफलता के पीछे WWE का बहुत बड़ा हाथ है और यह बात कई दशकों से साबित होती जा रही है। इसके पास सिर्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप रैसलिंग ही है, लेकिन जब बात अटेंडेंस की आती है, तो इसके करीब कोई भी नहीं आता। पिछले कई सालों में फैंस ने हर जगह जाकर WWE के इवेंट को अटेंड किया है और इसमें WWE के 4 बड़े पीपीवी का नाम जरूर आता है। इस लिस्ट में हम बात करेंगे WWE के उन 5 शो की, जिसमें सबसे ज्यादा लोग एरीना में देखने आए।
1- WrestleMania 23 (80,123)
1 / 5
NEXT