5 WWE शो जिन्हें सबसे ज्यादा दर्शकों ने एरीना में देखा

aeo6kpa-1496169765-800

प्रोफेशनल रैसलिंग की सफलता के पीछे WWE का बहुत बड़ा हाथ है और यह बात कई दशकों से साबित होती जा रही है। इसके पास सिर्फ वर्ल्ड चैंपियनशिप रैसलिंग ही है, लेकिन जब बात अटेंडेंस की आती है, तो इसके करीब कोई भी नहीं आता। पिछले कई सालों में फैंस ने हर जगह जाकर WWE के इवेंट को अटेंड किया है और इसमें WWE के 4 बड़े पीपीवी का नाम जरूर आता है। इस लिस्ट में हम बात करेंगे WWE के उन 5 शो की, जिसमें सबसे ज्यादा लोग एरीना में देखने आए।

Ad

1- WrestleMania 23 (80,123)

रैसलमेनिया 23 में कुछ बड़े मैच देखने को मिले थे, जैसे बतिस्ता vs अंडरटेकर और सीना vs शॉन माइकल्स। उस समय का काफी सफल इवेंट में से एक था। उस शो को एरीना में देखने के लिए 80,000 से ज्यादा लोग आए थे, उसी हिसाब से यह बहुत बड़ी कामयाबी थी। मिशिगन रैसलमेनिया के लिए इतना लकी स्टेट नहीं रहा, लेकिन उस बार सब गलत साबित हुए।

2- समरस्लैम 1992 (80,355)

hagwjdr-1496169808-800

विंस मैकमैहन को यह लगता है कि ब्रिटिश फैंस एक और बड़ा पीपीवी को होस्ट करना डिजर्व करती है, तो उन्हें 1992 में हुआ समरस्लैम देखना चाहिए। वेम्बले स्टेडियम में हुए इस शो ने काफी सफलता हासिल की। ब्रिटिश बुलडॉग के आईसी चैम्पियन बनने और अल्टिमेट वॉरियर का रैंडी सैवेज से वर्ल्ड टाइटल के लिए भिड़ना और साथ ही में द अंडरटेकर का सबसे पहला बिग शो भी था। उस इवेंट ने साबित किया कि यूके भी बड़े इवेंट होस्ट कर सकता है।

3- WrestleMania 29 (80,676)

aindgav-1496169844-800

रैसलमेनिया 29 एक बेहतरीन इवेंट था। मेटलाइफ स्टेडियम में हुआ यह इवेंट शानदार था और इसका मेन इवेंट था द रॉक vs जॉन सीना पार्ट II वो भी WWE चैंपियनशिप के लिए। यह एक सफल इवेंट था और इसमें अच्छा खासा क्राउड़ 80,676 देखने को मिला। WWE के शो में सबसे ज्यादा दर्शकों के रिकॉर्ड के मामले में यह तीसरे स्थान पर है।

4- WrestleMania III (93,173)

qzocukk-1496169866-800

रैसलमेनिया 3 फैंस को जरूर याद होगा, खासकर ऑल स्कूल फैंस को। इस पीपीवी में हल्क होगन ने आंद्रे द जाइंट को स्लैम किया था और उसके अलावा रैंडी सैवेज और रिकी स्टीमबोट के बीच एक शानदार ग्रेटेस्ट मैच हुआ। उस शो की अटेंडेंस भी उम्मीद से ज्यादा बेहतर थी, लेकिन WWE के आंकड़ों के हिसाब से अभी भी यह दूसरे स्थान पर है। रैसलिंग में हमेशा टॉप पर रहना ही मायने रखता है।

5- WrestleMania 32 (1,01,763 )

6trfmcd-1496169885-800

विंस मैकमैहन एटी&टी स्टेडियम में होने वाले इवेंट की तैयारी कर रहे थे और इसमें WWE का ऑल टाइम रिकॉर्ड टूटा। विंस मैकमैहन ने अटेंडेंस के मामले में 1,00, 000 का माइलस्टोन तो तोड़ दिया, लेकिन यह इवेंट इतना शानदार नहीं था। शो के मेन इवेंट में ट्रिपल एच और रोमन रेंस का मैच हुआ, जिसने सबको निराश किया, उसके अलावा शो में कई बड़े नामों के आने से ज़्यादातर फैंस हताश ही घर लौटे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications