4- WrestleMania III (93,173)
रैसलमेनिया 3 फैंस को जरूर याद होगा, खासकर ऑल स्कूल फैंस को। इस पीपीवी में हल्क होगन ने आंद्रे द जाइंट को स्लैम किया था और उसके अलावा रैंडी सैवेज और रिकी स्टीमबोट के बीच एक शानदार ग्रेटेस्ट मैच हुआ। उस शो की अटेंडेंस भी उम्मीद से ज्यादा बेहतर थी, लेकिन WWE के आंकड़ों के हिसाब से अभी भी यह दूसरे स्थान पर है। रैसलिंग में हमेशा टॉप पर रहना ही मायने रखता है।
Edited by Staff Editor